Uncategorized
बहनों ने भानू चन्द्राकर को बांधी राखी
मूलचंद सिन्हा
कुरुद । रक्षा बंधन के पावन अवसर पर कुरूद नगर सहित क्षेत्र के विभिन्न जगहों में अपने बहनों से रक्षा सूत्र बँधवाने भानु चन्द्राकर, अध्यक्ष बोल बम सेवा समिति, वन्देमातरम परिवार कुरूद पहुंचे। उन्होने बहनों की रक्षा का प्रण लिया। साथ ही बहनों की उन्नति, खुशहाली की कामना की।