Uncategorized
पूर्व विधायक लेखराम साहू ने किया सिलौटी बाजार में सरपंच पद के कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी के पक्ष में जनसम्पर्क

धमतरी । लेखराम साहू पूर्व विधायक कुरूद ने ग्राम सिलौटी बाजार में सरपंच पद के कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी गिरधारी साहू को गिलास छाप में, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक एक के प्रत्याशी परमेश्वरी महेंद्र साहू को दो पत्ती छाप में, जनपद पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 के प्रत्याशी टाकेश्वरी टिकेश्वर साहू को बरगद का पेड़ छाप में और वार्ड पंच के सभी प्रत्याशी के लिए बाजार और वार्डों में घूम घूम कर आमसभा लेकर प्रचार कर कांग्रेस के प्रत्याशियों के लिए जनता से आशीर्वाद एवं वोट मांगा।