Uncategorized
पार्षद राजेश पांडे ने मध्याहन भोजन का चखा स्वाद, ब्राम्हण पारा स्कूल का किया निरीक्षण
शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला ब्राह्मणपारा में वार्ड के पार्षद राजेश पांडे ने मध्यान भोजन का निरीक्षण किया। भोजन की गुणवत्ता परखने हेतु बच्चों के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया। बच्चों के जन्मदिन पर उन्हें मिठाई खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी। स्कूल स्टाफ को शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान देने पर जोर दिया। इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्रीमती अल्का गुप्ता, उमा निबाडकर, गोविंद गोपाल सिन्हा, केवल कृष्ण निर्वाण, शंकर लाल जांगड़े, श्रीमती दीपाली पवार, श्रीमती छाया सोनवानी, गौतम साहू, वीरेंद्र ध्रुव, यादव सर, सेवती रजक, तुलेश्वरी रजक उपस्थित थी।