जिले में अवैध रेत उत्खनन, अवैध प्लाटिंग व अपराधों पर रोक लगाने की मांग को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
धमतरी। जिला कांग्रेस कमेटी के पदााधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने कलेक्टर नम्रता गांधी को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया गया कि धमतरी जिले में अवैध रेत उत्खनन व अवैध प्लाटिंग का कार्य बढ़ता जा रहा है। एक ओर जहां जिला प्रशासन द्वारा भूमिगत जल संरक्षण के लिये अनेक प्रयास किया जा रहा है वही दूसरी ओर छत्तीसगढ़ की जीवनदायिनी महानदी में अवैध रेत उत्खनन का कार्य लगातार जारी है। अवैध रेत उत्खनन से पर्यावरण को काफी नुकसान हो रहा है, साथ ही भारी वाहनों के अंधाधुंन परिवहन से अनेक परिवारों को सड़क दुर्घटना में अपने परिवार के सदस्य को खोना पड़ा है। वहीं शहर व शहर के आउटर में भू-माफियाओं द्वारा कृषि भूमि पर अवैध तरीके से प्लाटिंग का कार्य किया जा रहा है। इसी तरह जिले में लगातार चाकूबाजी. लूटपाट व मारपीट की घटनाएं बढ़ती जा रही है, शहर में बेखौफ गुण्डे बदमाशों के दिल में कानू का डर खत्म हो गया है, स्थिति ये है कि लोग घर से निकलने से डरने लगे है। इसके पीछे मुख्य वजह किशोरो में प्रतिबंधित नशा का सेवन है, जिसकी बिक्री गांव-गांव व शहर के गली मोहल्लों में हो रही है। पुलिस प्रशासन की टीम इस पर रोक लगाने में पूरी तरह से विफल है। जिला कांग्रेस कमेटी की मांग है कि जिले में अवैध रेत उत्खनन, अवैध प्लाटिंग व अपराधों पर रोक लगाने तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाये। उक्त मांग को लेकर धमतरी विधायक ओंकार साहू, कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष शरद लोहाना, मोहन लालवानी, आकाश गोलछा, योगेश शर्मा सहित अन्य कार्यकर्ता व किसान उपस्थित थे।