Uncategorized
धोबी समाज भवन में होने वाले पार्षद निधि के कार्यों का पूर्व राजेंद्र शर्मा ने किया भूमिपूजन
धोबी समाज राष्ट्रकार्य को आगे बढ़ाने के सच्चे, सार्थक एवं प्रमाणित सेवा के हैं प्रतीक -: राजेंद्र शर्मा
धमतरी-: धोबी समाज के गौरव पथ स्थित सामाजिक भवन में टाइल्स लगाने के कार्य का भूमिपूजन पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा एवं नगर पालिका के पूर्व उपाध्यक्ष चित्रलेखा निर्मलकर द्वारा करते हुए उपस्थित समाज जनों को शुभकामनाएं दी राजेंद्र शर्मा ने कहा है कि समाज राज्य व राष्ट्र की सशक्त शक्ति होती है इसलिए संगठित समाज को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करना प्रत्येक जनप्रतिनिधि का धर्म है और इसका निर्वाह करने के लिए आगे आना चाहिए यही सच्ची सेवा भी है उक्त अवसर पर कुलेश सोनी, मुकेश शर्मा,छमन रजक, सनत कोसरिया, शेलेश रजक, डमलेश कोसरिया, महेश रजक, सुदेश रजक, मुनु रजक, अप्पू रजक, हेमशंकर रजक, पप्पू रजक, प्रहलाद रजक, कांति रजक, सरोज रजक, गोकुल रजक उपस्थित रहे।