तेन्दूपत्ता तोडऩे गई महिला की हाथी ने कुचल कर ली जान
केरेगांव रेंज के ग्राम डोकाल के दंपति व अन्य ग्रामीण अलसुबह जंगल गए थे तेन्दूपत्ता तोडऩे
धमतरी. जिले में हाथी लगातार विचरण करते रहते हैं। इस दौरान पूर्व में कई बार हाथियों ने लोगों की जान ली है। ऐसे ही एक और दर्दनाक घटना घटित हुई जिसमें आज सुबह एक हाथी ने महिला की जान ले ली।
मिली जानकारी के अनुसार केरेगांव थाना अंतर्गत ग्राम डोकाल जो कि केरेगांव वन परिक्षेत्र व कक्ष क्रमांक 108 के अंतर्गत आता है, की निवासी सुरेखा बाई पति कीर्तन सूर्यवंशी 42 वर्ष आज सुबह अपने पति व अन्य ग्रामीणों के साथ तेन्दूपत्ता तोडऩे जंगल गई थी तभी अचानक हाथी आ गया और सुरेखा को सूंड से खींचकर जमीन पर पटक दिया। इसके पश्चात हाथी ने मृतका को पैरों से कुचला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हाथी यहीं पर नहीं रूका और हाथी ने मृतका के पति को भी दौड़ाया। जैसे-तैसे उसने पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई। इसके बाद एक अन्य ग्रामीण को भी हाथी ने दौड़ाया। उपस्थित लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। हादसे के पश्चात लोगों ने वन विभाग व पुलिस को सूचना दी। केरेगांव थाना प्रभारी प्रदीप सिंह व वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
ज्ञात हो कि जिले में तेन्दूपत्ता तोडऩे का कार्य कल से जारी है। केरेगांव रेंजर ने बताया कि घटना के पश्चात तत्कालिक सहायता के रूप में परिजनों को 25 हजार रूपए की राशि दी जाएगी एवं मुआवजे के लिए प्रकरण तैयार कर भेजा जाएगा।
————————-