कब्जा हटाने दल बल के साथ स्टेशनपारा पहुंची रेल्वे की टीम
लोकल पुलिस के साथ आरपीएफ भी रही तैनात, स्वयं से कब्जा हटा रहे कई कब्जाधारी
प्लेट फार्म वॉल बनाने के रास्ते में बनी कच्ची मकानों से कार्य में हो रही देरी
धमतरी। धमतरी छोटी रेल लाईन को बड़ी रेल लाईन बनाने कार्य प्रगति पर है। जिसके तहत धमतरी में रेल्वे स्टेशन भी नया बनाया जा रहा है। जिसके तहत रेल्वे की जमीन पर काबिज कब्जाधारियों से कब्जा हटाने की प्रक्रिया जारी है। जिसके तहत आज रेल्वे की टीम आरपीएफ व लोकल पुलिस के साथ स्टेशनपारा पहुंची, लेकिन समाचार लिखे जाने तक अधिकांश कब्जाधारी स्वयं से कब्जा हटा रहे थे।
ज्ञात हो कि प्लेटफार्म वॉल के रास्ते में बाधा बन रहे 15 घरों को पहले हटाने की बात अधिकारियों ने कही है, पश्चात स्टेशनपारा के बाकि कब्जो को भी हटाया जाएगा। पुराने रेलवे स्टेशन भवन को तोड़कर नया भवन बनाया जा रहा है। प्लेटफार्म वॉल आदि बन चुकी है। पटरी बिछाने के लिए बड़ी मात्रा में स्लीपर डंप किया गया है। रेलवे के निर्माण कार्यों में कब्जे के कारण अड़चन आ रही इसलिए स्टेशनपारा बस्ती में रहने वाले लोगों को लगातार नोटिस देकर कब्जा हटाने दबाव बनाया जा रहा है। इस बार रेलवे के अधिकारी पूरी तैयारी के साथ स्टेशनपारा पहुंचे। पटरी के दोनों ओर करीब 15 कच्चे-पक्के मकान बने हुए हैं। रेलवे की तैयारी इन मकानों को हटाकर काम आगे बढ़ाने की है। आज कब्जा हटाने रेल्वे की टीम पहुंची। उनके साथ नगर निगम की टीम भी मौजूद रही।
बता दे कि पार्षद अवैश हाशमी ने प्रभावितों के साथ महापौर विजय देवांगन से मुलाकात कर प्रभावितों को बहुमंजिला पीएम आवास में शिफ्ट करने के संबंध में चर्चा की है। बता दे कि लगभग 15 परिवार प्लेटफार्म वॉल बनाने के क्षेत्र में आ रहे है। जिनमें से कुछ ऐसे भी परिवार है जिनके पास सिर छुपाने का कोई ठिकाना नहीं है ऐसे में वे बेघर हो जाएगेें। महिमासागर वार्ड में निर्माणाधीन बहुमंजिला पीएम आवास में स्टेशनपारा के कुछ परिवारों ने शरण ली है। बताया गया है कि करीब 78 पीएम आवास रहने लायक बन चुके हैं। यहां कुछ लोगो द्वारा एक से ज्यादा आवास में रहने की शिकायत भी मिल रही है।