प्रथम दिन ब्रह्न गरबा में उमड़ आया सम्पूर्ण छत्तीसगढ़
ब्राह्मण समाज द्वारा पांच दिवसीय ब्रह्म गरबा प्रारंभ
राम मंदिर में बडी संख्या में पहुँच रहे समाजजन
धमतरी– विगत 7 वर्षो से ब्राह्मण समाज महिला मंच व युवा मंच के संयुक्त तत्वधान में धर्म की नगरी धमतरी में ब्रह्म गरबा का आयोजन होता रहा हैं उसी कड़ी में इस वर्ष समाज द्वारा वृहद् पैमाने में गरबा का आयोजन किया गया हैं जो पांच दिनों तक चलेगा पहले दिन 6 अक्टूबर को प्रतियोगियों के लिए छत्तीसगढ़ का परिधान व संस्कृति को अपने गरबा के माध्यम से दर्शाने की प्रतियोगिता आयोजित थी जहां विभिन्न गरबा पंडालों में निर्णायक की भूमिका निभा चुकी श्रीमती लक्ष्मी देवांगन को निर्णायक के रूप में आमंत्रित किया गया था जिनके द्वारा प्रथम दिन के विजेताओं की घोषणा की गई वहीं समाज के वरिष्ठ जन राजेन्द्र श्रोती, भूपेंद्र मिश्रा व राकेश दीवान अतिथि के रूप में उपस्थित थे जहां श्रीमती आयुषी पाण्डेय,कुमारी मान्या उपाध्याय एवं आराध्या मिश्रा को विजेता घोषित कर मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया,लागातार रोजाना 10 अक्टूबर तक राम मंदिर प्रांगण में संध्या 7 से 10 बीके तक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं जिसमे रोज विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा बमपर ईनाम सोने की अंगूठी हैं कार्यक्रम संयोजक विक्रांत शर्मा,पीयूष पाण्डेय व बरखा दिप शर्मा ने बताया कि आयोजन को लेकर सभी वर्गों में खासा उत्साह हैं वही पहले दिन की भीड़ को देखते हुए ये कहा जा सकता हैं कि आयोजन ऐतिहासिक होगा समाज के छोटे छोटे बच्चे भी बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं आयोजन का मुख्य उद्देश्य हैं कि समाज में ऐसे कार्यक्रमों को होने से एकजुटता व अखंडता को बल मिलता हैं वहीं समाज मे छुपी प्रतिभाओं को मंच मिलता हैं आयोजन में मुख्य रूप से सूरज तिवारी,युवराज शर्मा,चन्द्रमणि शर्मा,विनोद पाण्डेय, डिगेश शर्मा,सोमेश चतुर्वेदी, अभिषेक शर्मा,जयप्रकाश झा,आतिश मिश्रा, आशीष शर्मा, रत्नेश मिश्रा, समीर पाण्डेय, लोकेश पाण्डेय, रतनेश चतुर्वेदी, गोपाल शर्मा,पुष्पेंद्र बाजपेयी,श्रीमती हिना मिश्रा, सिमा चौबे,अंकिता मिश्रा, नीलम शुक्ला, रानी तिवारी,रूपा झा,ज्योति शर्मा,दीपिका शर्मा,आयुषी मिश्रा एवं बडी संख्या में समाजजन उपस्थित थे.