छग चेंबर ऑफ कॉमर्स की पूरी टीम व्यापारियो की सेवा के लिए है तत्पर, किसी भी समस्या के लिए करे निसंकोच सम्पर्क – महेश जसूजा
आचार संहिता के समय चेकिंग संबंधी समस्याओं से बचने जूम मीटिंग के माध्यम से व्यापारियों की दी जानकारी
चेंबर ऑफ कॉमर्स के धमतरी अध्यक्ष ने व्यापारियों की सुविधा के लिए जारी किये पदाधिकारियों के नम्बर
धमतरी। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश टीम की जूम मीटिंग पूरे प्रदेश के व्यापारियों को चुनाव के समय होने वाली समस्याओं के हल के लिए रखी गई थी,जिसमे प्रदेशाध्यक्ष अमर पारवानी ,अजय भसीन ,राम मंधान ,एवं धमतरी के जिलाध्यक्ष महेश जसूजा उपाध्यक्ष सलज अग्रवाल एवं पूरी टीम शामिल हुई। मीटिंग में बताई गई जानकारियों को धमतरी अध्यक्ष महेश जसूजा ने व्यापारियों से साझा कर उन्हें होने वाली परेशानियों से बचाने का प्रयास किया है। श्री रोहरा ने बताया कि आजकल चुनाव का माहौल चल रहा है और यह लोकसभा चुनाव तक रहेगा. अत: जो भी व्यापारी लाइन का काम करते हैं वह अपने साथ जरूरी डॉक्यूमेंट जरूर रखें। जैसे जीएसटी नंबर की कॉपी विजिटिंग कार्ड लेटर पैड रसीद बुक आदि बाहर से कलेक्शन करते समय आखिर में पूरी कलेक्शन की लेटर पैड पर समरी बना ले. ताकि आपके पास कैश का मिलान उसे समरी से मेल खा सकें. हमे पेमेंट लेते समय अधिकतम कितने रु की रसीद काटनी है, ज्यादा बड़ी रकम होने पर पार्टी से चेक ले. साथ में कोई सामान है तो उसका बिल अपने पास जरूर रखें. लोकल माल भेजते समय या गैरेज में माल भेजते समय पूरे डॉक्यूमेंट रिक्शा वाले को या सप्लायर, को जरूर दें। रात में अपनी कलेक्शन को घर से आते समय और घर जाते समय अपने लेटर पैड पर अपने पास की रकम के बारे में पूरा लिखकर जाएं और लिखकर आए. क्योंकि रास्ते में कहीं भी पूछताछ हो सकती है. बैंक में पैसा भेजते समय स्लिप बुक अपनी संस्थान से ही जरूर भर के जाएं. कहने का तात्पर्य है कि कैश की पूरी जानकारी प्रूफ के साथ रखें. उपरोक्त जानकारी चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से जूम मीटिंग में दी गई है। श्री रोहरा ने आगे कहा पर भी घबराने की ज़रूरत नहीं है। अपने डॉक्यूमेंट साथ रखिए. कोशिश करके ऑनलाइन पेमेंट लेने या चेक से पेमेंट लेने को प्राथमिकता दें. उसके बाद भी आपको कोई तकलीफ आती है तो छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज धमतरी की पूरी टीम आपके साथ है। हमारी धमतरी की टीम के नंबर नीचे दिए जा रहे है उन्हे अपने पास हमेशा रखे किसी भी प्रकार की कोई तकलीफ आती है तो इन नम्बरो महेश जसूजा 9425214871, प्रकाश थारवानी 7509035000, अशोक चरवानी 9425512767, सुरेश महावर 9425214935, सलज अग्रवाल 9425204783, धनराज लूनिया 7999906282, प्रमोद गुप्ता 9826189668, नरेंद्र होतवानी 9826935005, जिग्नेश ठक्कर 9425202928, महेंद्र खंडेलवाल 8770554811, आकाश जसूजा 7000540359, शैलेश आहूजा 7970027277, रामचंद वाधवानी 9827196793, अरविंद दोषी 9425240278 पर निसंकोच संपर्क कर सकते है। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की पूरी टीम हमेशा आपकी सेवा के लिए तत्पर है।