जिले के एक और आदतन अपराधी गिरधर बारले उर्फ बंटी को किया गया जिला बदर
कुछ वर्षों से लगातार गुंडागर्दी,जान से मारने की धमकी देने के तहत है कई अपराध पंजीबद्ध
3 अन्य बदमाशों के विरुद्ध की जा चुकी है जिला बदर की कार्यवाही
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी धमतरी नम्रता गांधी ने पुलिस अधीक्षक धमतरी श्री आंजनेय वार्ष्णेय की अनुशंसा पर जिले के आदतन अपराधी गिरधर बारले उर्फ बंटी बारले 28 वर्ष साकिन छाती थाना कुरूद जिला धमतरी को 1 वर्ष के लिए जिला बदर कर दिया है। धमतरी पुलिस द्वारा इसके अतिरिक्त पूर्व में 3 अन्य आदतन बदमाशों के ऊपर जिला बदर की कार्यवाही किया जा चुका है।गिरधर बारले के विरुद्ध विगत कुछ वर्षों से लगातार मारपीट, गुंडागर्दी,जान से मारने की धमकी देने एवं अन्य अपराध पंजीबद्ध है। जिला दण्डाधिकारी धमतरी द्वारा, गिरधर बारले छाती थाना कुरूद को 6.8.2024 से आगामी 1 वर्ष के लिये जिला धमतरी एवं समीपस्थ जिला रायपुर, बालोद, कांकेर, गरियाबंद, दुर्ग, कोण्डागांव की सीमाओं से हट जाने (जिला बदर) का आदेश दिया गया है।