तापमान में गिरावट के साथ सर्दी खांसी बुखार से ग्रस्त हो रहे लोग
सुबह और रात का पारा हुआ कम, न्युनतम 16 डिग्री पहुंचा पारा
जिला अस्पताल सहित निजी क्लीनिकों में बढ़ी वायरल मरीजों की संख्या
धमतरी । पिछले सप्ताह भर से तापमान में आई गिरावट का असर लोगों की सेहत पर होने लगा है। लोग लगातार बीमार हो रहे है। ऐसे में जिला अस्पताल सहित निजी क्लीनिकों में मौसमी बीमारियों से ग्रस्त मरीजों की भीड़ बढ़ गई है।
बता दे कि तापमान में उतार चढ़ाव का लोगों के शरीर पर अक्सर विपरीत प्रभाव पड़ता है। नवरात्र के अंतिम दिनों से तापमान विशेषकर रात में घटने लगा, इसके बाद से धीरे-धीरे तापमान में गिरावट जारी है। इसका विपरीत प्रभाव लोगों की सेहत पर पड़ा और बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी वर्ग के लोग बीमार पड़ रहे है। सबसे ज्यादा शिकायते सर्दी, खांसी, बुखार की है। बता दे कि और जल्द मरीजों को राहत भी नही मिल रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में इन दिनों ज्यादातर मौसमी बीमारियों से पीडि़त मरीजों की संख्या ज्यादा है। वहीं निजी अस्पतालों में ज्यादातर मरीज सर्दी खांसी बुखार के ही है। वैसे तो सर्दी का मौसम सेहत बनाने का मौसम माना जाता है। लेकिन जरा सी लापरवाही सेहत बिगाड़ भी सकती है। ऐसा ही इन दिनों हो रहा है। दिन में उमस का अहसास होता है और रात में सर्द का। इसी अंतर को इंसानी शरीर अरजेस्ट नहीं कर पा रहा है।
डाक्टर दे रहे सावधानी बरतने की सलाह
बता दे कि मौसम बीमारियों को लोगों द्वारा हल्के में लिया जाता है। और स्वयं से मेडिकल से दवाई खरीद कर अपना उपचार किया जाता है। लेकिन लोगों की यह अकलमंदी कई बार बीमारी को बढ़ा देती है। इन ऐसा ही हो रहा है। कई मरीज सर्दी, खांसी, बुखार को सामान्य समझकर स्वयं मेडिकल से दवाई ले रहे है। लेकिन अधिकांश मरीजों की परेशानी ठीक नहीं हो रही है। और ज्यादा परेशान होने पर डाक्टर के पास जाना ही पड़ रहा है। डाक्टर भी स्वयं से दवाई नहीं लेने की अपील कर रहे है। साथ ही गर्म पानी पीने, रात में ठण्ड में निकलने से पहले शरीर को ढकने गर्म कपड़े पहनने ताजा गर्म भोजन खाने पर्याप्त नींद लेने आदि सलाह दे रहे है।