अपने पांच साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करे महापौर – महेंद्र खंडेलवाल
धमतरी। भाजपा नेता व पूर्व आरटीओ मेम्बर महेंद्र खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस के महापौर ने धमतरी शहर को विकास के मामले में पांच साल पीछे धकेल दिया क्योंकि इन पांच साल में शहर में विकास की चिड़िया कहीं नजर नहीं आती। सबसे शर्मनाक बात यह है कि सामान्य सभा की बैठक कराने में तक महापौर सफल नहीं हुए जबकि सामान्य सभा की बैठक में विकास के प्रस्तावों पर मुहर लगती है। विपक्ष के सवालों से बचने के लिए महापौर ने सामान्य सभा की बैठक न कर शहर विकास से समझौता कर लिया। सामान्य सभा के अभाव में न सिर्फ शहर विकास के कई प्रोजेक्ट अटके बल्कि सैकड़ो युवा जाति प्रमाण पत्र बनने का इंतजार करते रहे गए, विभिन्न पेंशन के प्रकरण भी अटक गए। धमतरी के विकास की चिंता करने की बजाए महापौर सिर्फ राज्य सरकार पर झूठे आरोप लगाने पर मशगूल है। कांग्रेस शासनकाल में गरीबों का पीएम आवास का काम रोका गया तब महापौर खामोश थे, अब घड़ियाली आंसू बहा रहे है। महापौर को अपने पांच साल के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश करना चाहिए जिससे स्पष्ट हो जाएगा कि शहर विकास के उनके कार्यकाल में क्या-क्या काम हुए है। जिस तरह से महापौर द्वारा प्रेसवार्ता लेकर राज्य सरकार पर आरोप लगाने का काम किया गया उससे यही लगता है कि महापौर के पास अपनी उपलब्धि बताने के किए कुछ नही होने पर वे आरोप प्रत्यारोप की राजनीति में उतर आए है, जबकि जनता उनसे पांच साल के कार्यकाल का हिसाब मांग रही है।