साहित्य वह रचना है जो संस्कृति को प्रसारित करती है-जगदीश रामू रोहरा
साहित्य भवन धमतरी में हुआ महापौर का अभिनंदन समारोह

साहित्यकार नारायण लाल परमार, त्रिभुवन पाण्डे, मुकीम भारती, भगवती सेन के नाम से होगा मार्ग का नामकरण
धमतरी– जिला हिन्दी साहित्य समिति द्वारा म्युनिसिपल स्कूल के पीछे साहित्य भवन में नगर पालिक निगम धमतरी के नव निर्वाचित महापौर जगदीश रामू रोहरा के अभिनंदन में सम्मान समारोह आयोजन कर शाल, श्रीफल, प्रतीक चिन्ह, पुष्प गुच्छ, एवं अभिनंदन पत्र के साथ साफा पहनाकर नगर के साहित्यकारों, गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति एवं गरिमामय माहौल में सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता – श्रीमती कौशिल्या देवांगन सभापति (स्पीकर) नगर पालिक निगम धमतरी , विशिष्ट अतिथि – योगेश लाल पार्षद रिसाई पारा पश्चिम नगर पालिक निगम धमतरी श्रीमती विभा चंद्राकर पार्षद नगर पालिक निगम,सुरजीत नवदीप (सुप्रसिद्ध हास्य व्यंग्य कवि एवं संरक्षक धमतरी जिला हिन्दी साहित्य समिति) एवं अध्यक्ष डुमन लाल ध्रुव की उपस्थिति में संपन्न हुआ। कवयित्री श्रीमती कामिनी कौशिक द्वारा रचित स्वागत गीत का संगीतकार रिजवान अली अंजुम द्वारा प्रस्तुति दी गई। अभिनंदन पत्र का वाचन अध्यक्ष डुमन लाल ध्रूव तथा समिति का मांग प्रतिवेदन सचिव डॉ. भूपेन्द्र सोनी ने प्रस्तुत किया। कवि दीप शर्मा ने महापौर जगदीश रामू रोहरा की विस्तृत जीवन परिचय से अवगत कराया। धमतरी जिला हिन्दी साहित्य समिति द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में महापौर जगदीश रामू रोहरा ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक दिन है। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती है। धमतरी के साहित्यकारों को नमन है। साहित्य वह रचना है जो संस्कृति को प्रसारित करती है अधिकांश साहित्य लिखित होता है। यशस्वी कवि स्व.नारायण लाल परमार, मरहूम गीतकार गजल गो मुकीम भारती, व्यंग्यकार त्रिभुवन पाण्डेय, सर्वहारा वर्ग के कवि भगवती सेन, रमेश अधीर एवं हास्य व्यंग्य के सुप्रसिद्ध कवि श्री सुरजीत नवदीप ये सभी महान विभूतियां हैं। साहित्यकार समाज को नई दिशा देते हैं। राजनीति के गुर सिखाते हैं। आगे बढ़ने का हौसला देते हैं। नये रचनाकारों को मंच देने की बात कही गई। जिला हिन्दी साहित्य समिति की विभिन्न मांग जैसे नगर पालिक निगम धमतरी द्वारा रिसाई पारा पश्चिम धमतरी में निर्मित साहित्य भवन का विधिवत रूप से अधिकार पत्र प्रदाय करने, निर्मित भवन में विद्युत कनेक्शन, पेयजल की व्यवस्था, सुव्यवस्थित शौचालय, परिसर के बाहर बने नाली को चेंबर से ढके जाने, वरिष्ठों के लिए सीढ़ी में रैलिंग लगाने, देश में साहित्य की कीर्तिपताका फहराने वाले साहित्यकार स्व. नारायण लाल परमार के नाम से (चर्च के पास पुराना ओम शांति भवन मार्ग पीटर कालोनी टिकरापारा ), त्रिभुवन पाण्डेय ( अंबेडकर चौक के पास सोरिद नगर मार्ग ), मरहुम गीतकार मुकीम भारती रत्नाबांधा एवं सर्वहारा वर्ग के प्रख्यात कवि भगवती सेन के नाम से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बाबू छोटे लाल श्रीवास्तव घर के पास मार्ग का नामकरण करते हुए जनमानस के सुविधा के लिए सांकेतिक बोर्ड लगाई जाने की यथोचित मांग को समयबद्ध तरीके से पूर्ण किये जाने की घोषणा की गई।
कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती कौशिल्या देवांगन ने हिन्दी हमारी मातृभाषा है। हम सभी काम काज में पूरी संजीदगी के साथ उपयोग करते हैं। आयोजित अभिनंदन समारोह की सराहना करते हुए साहित्य समिति को हमेशा सहयोग करने की बात कही गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से गोपाल शर्मा, मदन मोहन खंडेलवाल, डॉक्टर चंद्रशेखर चौबे, आकाशगिरी गोस्वामी, कुलदीप सिन्हा, विनोद रणसिंह, राजेन्द्र प्रसाद सिन्हा, नरेश चंद्र श्रोती, राकेश दीवान, देवेन्द्र मिश्रा,नजीर सिद्दीकी, किरण साहेब, डॉ. सरिता दोशी, डॉ. रचना मिश्रा, श्रीमती रेखा परमार, माधुरी मार्कण्डेय, जानकी गुप्ता, कल्पना ध्रुववंशी, नीरज श्रीवास्तव, प्रीतपाल छाबड़ा, गोपाल साहू, मोहम्मद तारिक बेदार, कुंदन सिंह ठाकुर, वैभव कौशिक, उपस्थित थे।
