अंशप्रीत दोसांझ खेलेंगे छत्तीसगढ़ स्टेट रैंकिंग
सलेक्ट तो नेशनल के लिए होंगे चयनित,अंडर 17 बैडमिंटन में हुए चयनित
लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश की खेल प्रतिभा को आगे लाने के लिए विभिन्न खेलों में खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया संभाग स्तर पर की गई ।जिसमें धमतरी ज़िले से अंडर 17 में अंश प्रीत दोसांज पिता श्री रवि दोसांज उम्र 14 वर्ष ने बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन कर रायपुर के लिये प्रथम स्थान में चयनित हुए. रायपुर में आये अन्य ज़िलों से आये बैडमिंटन खिलाड़ियों के साथ टॉप 5 रैंक के लिये मैच खेला
जिसमें पहले मैच में अंशप्रित दोसांज ने प्रतिद्वंदी बिमलेंदु दत्ता को 11-6 से हरा कर आगे प्रवेश किया।अगले क्वाटरफ़ाइनल राउंड में अंशप्रित ने प्रियदर्शन सिंग (ज़िला महासमुंद) को 15-13 से मात देकर अगले सेमीफ़ाइनल के लिए अपनी जगह पक्की की।सेमीफ़ाइनल में में स्टेट रैंकिंग 2 के लिए अंश प्रीत की भिड़ंत रायपुर के खिलाड़ी आरूष सचदेव से हुई जहां रोमांचक मुक़ाबले में 14-15 की कड़ी टक्कर में अंश प्रीत ने रैंक 2 में आने का मौक़ा हारकर गवाँ दिया।इसी तरह रैंक 3 के लिए भी पृथक मिश्रा से 12-15 का प्वाइंट
बनाकर अपना प्रदर्शन आगे जारी रखते हुए अंततः 4 स्टेट लेवल के चौथे रेंक के लिए अंश प्रीत ने अगले प्रतिद्वंदी को मात देकर अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है आगे छत्तीसगढ़ स्टेट लेवल बैडमिंटन में 5 सदस्यीय टीम का खेल सरगुजा में आयोजित है जो की 22 अगस्त से 25 अगस्त तक विभिन्न खेलों का होना है.अंश प्रीत की इस सफलता से बैडमिटन क्लब एसोशियेशन धमतरी के अध्यक्ष किरण गांधी एवम् श्री भरत सोनी सहित सभी खिलाड़ियों द्वारा विशेष रूप से
रवि सुखवानी, मुकेश शर्मा, अनुराग महावर,आदि शर्मा, शीतल खंडेलवाल, डा विभोर नंदा ,सूर्यकांत खंडेलवाल,अमित जायसवाल, अजय शर्मा,सिमर प्रीत सिंग,नंदन दोशी,प्रकाश लखवानी,सलज अग्रवाल रवि दोसांज सहित देलही पब्लिक स्कूल,गुरुद्वारा कमेटी धमतरी मम्मी पापा दादी नाना नानी मामा सहित पूरे परिवार द्वारा बधाइयाँ प्रेषित कर अग्रिम शुभकामनाएँ दी गई.