Uncategorized
प्री स्कूल द्वारा आयोजित आनंद मेले का भाजपा प्रदेश महामंत्री जगदीश रामू रोहरा ने किया शुभारंभ
धमतरी। संतलहरी नगर स्थित फस्टक्राफ इंटलीटाटास प्री स्कूल द्वारा आनंद मेले का आयोजन किया गया था। जिसका शुभारंभ भाजपा प्रदेश महामंत्री रामू रोहरा के हाथों किया गया।इस अवसर पर श्री रोहरा स्कूल के सफल संचालन हेतु संचालक को शुभकामनाएं प्रेषित करते उत्तोरोत्तर प्रगति की कामना की।उन्होंने इस एडवांस संस्था को समय की जरूरत बताया।