देश की जनता व लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के सामने झुकी मोदी सरकार- गौतम वाधवानी

कांग्रेस के युवा नेता गौतम वाधवानी ने बताया की भाजपा की सरकार बनने के बाद 2017 में पहली बार देश के ऊपर गब्बर सिंह टेक्स जीएसटी थोपा गया जिसमे देश के तमाम जनता की व्यापारियों की कमर तोड़ दी उसके बाद अब तक कई बार जीएसटी संशोधन किया गया जीएसटी कानून की अस्पष्टता को 195 बार परिपत्र कर सुधारा गया है और पूरे 9 वर्ष देश की जनता को गुमराह कर उनके आर्थिक रूप से कमजोर किया गया देश के वर्तमान लोकसभा नेता प्रतिपक्ष ने हर बार गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) का विरोध किया और पूरे देश के सामने यह सच्चाई भी बताई कि कैसे आम आदमी के जेब को काटने का काम यह सरकार जीएसटी के रूप में कर रही है आज जब पूरा देश आर्थिक संकट झेल रहा है रुपया डॉलर के मुक़ाबले लगभग 90 रुपया पहुँचा है तब जीएसटी सरली करण कर देश की जनता को छलने का काम बीजेपी नीत केंद सरकार ने किया हे और उत्पाद उद्योग और व्यापार उपभोक्ता परेशान हो रहे जनता इस सरकार की नाकामी और नितियों को समझने लगी हैं तब भाजपा नीत केंद्र की सरकार लोगो के मिजाज को समझ कर आज जीएसटी सरली करण कर रही हे जिसने कलम से कफ़न तक जीएसटी लगाया उसे अब जनता जान चुकी हे और भाजपा नीत केंद्र में मोदी सरकार के बहकावे में नहीं आने वाली इस बार देश का मिजाज भाजपा की सरकार बदलने का है.