स्वास्थ्य सेवाओं के समर्पित सिपाहियों का सड़क पर आना सरकार के लिए है शर्मनाक -:सुमन मेश्राम
मितानिनों के मांगों का समर्थन करते हुए आंदोलन पर किए गए दमनकारी नीतियों की पार्षद ने की निंदा

धमतरी- विभिन्न मांगों को लेकर स्वास्थ्य सेवाओं की बुनियाद रखने वाली मितानिनों के आंदोलन को कुचलना के लिए सरकार द्वारा राजधानी के चारों ओर जो पुलिस का पहरा बिठाकर उन्हें रायपुर पहुंचने के लिए रोका गया इसके पश्चात मितानिन जो जहां पर रुके वहीं पर धरना आंदोलन चक्का जाम करते हुए सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त किया जिसका पुरजोर समर्थन डाक बंगला वार्ड की संवेदनशील पार्षद तथा कांग्रेस की महिला नेत्री सुमन मेश्राम ने खाकी के दम पर लकड़ी बजाते हुए मातृ शक्तियों को जिस तरीके से रोक कर भूख प्यास में तड़पाया गया उसकी निंदा की है श्रीमती सुमन ने आगे कहा है कि धरातल पर स्वास्थ्य सेवाओं को अपने समर्पित कार्यों से आगे बढ़ाने वाली मितानिन रीड की हड्डी के समान है और आज यह अपने को उपेक्षित महसूस करते हुए अपने जायज मांगों के लिए लोकतांत्रिक पद्धति से यदि आंदोलन की और कुछ किए हैं तो सरकार का नैतिक धर्म है कि उनके सभी मांगों का पूर्व में किए गए वादे के अनुसार पूरा करते हुए फिर से स्वास्थ्य की सेवाओं को जनहित में बहाल करें।
