मजदूर पर हसिया से हमला करने वाले नाबालिग को पुलिस ने लिया अभिरक्षा में
12 नवम्बर को दोपहर लगभग 2:15 बजे, प्रार्थी आशुतोष यादव उर्फ आशीष यादव, जो श्यामतराई सब्जी मंडी में मजदूरी करता है, अपने घर लौट रहा था।जब वह बासपारा सुलभ शौचालय के पास पहुँचा, तभी विधि से संघर्षरत बालक ने उसे रोककर कहा कि वह उत्तम निर्मलकर (सब्जी ठेला वाला) से मजदूरी का पैसा क्यों मांग रहा है।इस बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई, जिसके दौरान विधि से संघर्षरत बालक ने पहले गाली-गलौज की और तत्पश्चात कमर में छिपाकर रखे लोहे के हसिया से हमला कर दिया।हमले में प्रार्थी को सिर, पीठ एवं बाएँ हाथ की कोहनी पर चोटें आईं तथा दाहिने अंगूठे पर गहरा घाव हो गया।
घटना के बाद आरोपी बालक मौके से फरार हो गया.प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली मे धारा 296, 118(1) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।जांच के दौरान मुखबिर सूचना एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर घटना के बाद फरार विधि से संघर्षरत बालक की पतासाजी की गई।
पुलिस टीम द्वारा आरोपी बालक को अभिरक्षा में लेकर संवेदना कक्ष के माध्यम से विधिक प्रक्रिया अपनाई गई।आरोपी बालक की सामाजिक पृष्ठभूमि रिपोर्ट तैयार कर उसे किशोर न्यायालय बोर्ड धमतरी के समक्ष न्यायिक रिमांड पर प्रस्तुत किया गया है।
