हज़ारों कैंप व ब्लड बैंक के माध्यम से एक लाख से ज़्यादा मरीज़ों तक वन्देमातरम परिवार समिति ने पहुँचाया ब्लड
पिछले 20 वर्षो मे समिति ने रक्तदान के क्षेत्र में किया उत्कृष्ट कार्य
मूलचंद सिन्हा
कुरुद। करीब 20 साल से वंदेमातरम परिवार सेवा समिति के प्रयास से समय पर जरूरमंदो को खून मिल जाता है। कुरूद क्षेत्र की वन्देमातरम परिवार समिति ने अपने सेवा कार्यों के लिए अलग पहचान बनाई है। पिछले 20 वर्षो मे समिति ने रक्तदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करते हुए हज़ारों जगह कैंप और ब्लड बैंक के माध्यम से एक लाख से ज़्यादा मरीज़ों तक ब्लड पहुँचाकर उनके जीवन रक्षा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। संस्था प्रमुख भानु चन्द्राकर ने बताया कि वन्देमातरम परिवार समिति कुरूद जैसे छोटे से क़स्बे में अपनी सेवा कार्य करते हुए जि़ला एवं प्रदेश स्तर तक सफऱ करने वाली पहली समाजिक संस्था है, जिसने 20 वर्षो के कठिन संघर्षों के साथ ज़रूरतमंद मरीज़ों के जान बचाने में अपने महत्वपूर्ण सेवा कार्यों के माध्यम से प्रमुख भूमिका निभाई है। 20 वर्ष पहले जब ब्लड के लिए मरीज़ों के परिजन उससे संपर्क करते थे और जब लोगों को ब्लड देने के लिए कहते तो अधिकांश लोग ब्लड देने मना कर देते थे, उस कालखंड मे स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 100 मरीज़ों के लिए 30 लोग ही ब्लड देने के लिए बड़ी मुश्किल से तैयार हो पाते थे, हालात को देखते हुए अपने स्व प्रेरणा से इस दशा को सुधारने के लिए अपने सेवा भावी साथियों के साथ समिति बनाकर क्षेत्र और जिले के लोगों को जागरूक करने के लिए गाँव गाँव एवं शहरों के विभिन्न वार्डों में जि़ला एवं प्रदेश स्तर तक रक्तदान कैंप के माध्यम से लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करते रहे और आज संस्था इस महत्वपूर्ण सेवा कार्य के लिए एक प्रमुख हिस्सा बनी हुई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज प्रदेश मे 100 मरीज़ों मे 70 रक्तदाता रक्तदान के लिए आगे आ रहे है, आज भी इस जीवनदायी सेवा कार्य के लिए ब्लड की कमी रहती है जिसके चलते मरीज़ों के परिजन अमुल्य ब्लड के लिए भटकते रहते है। शासन और स्वास्थ्य विभाग के अभिनव प्रयास से लगातार इस दिशा में कार्य किया जा रहा है। पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय चन्द्राकर के भरपूर सहयोग से इस सेवा कार्यों को समिति वन्देमातरम परिवार क्षेत्र, जि़ला एवं प्रदेश तक पहुँचाने के लिए भरपूर सहयोग किये है।
समाजसेवा के कार्यो में भी अग्रणी है वंदेमातरम परिवार
संस्था प्रमुख भानू चन्द्राकर ने बताया कि वन्देमातरम परिवार विभिन्न क्षेत्र में अतुलनीय योगदान समाज सेवा के लिए किया जा रहा है जिसमें एम्बुलेंस सेवा, कुरूद नगर गरीब परिवारो को शवदाह के लिए 3 क्विंटल लकड़ी दान, लावारिस लाश को सदगति देने जैसे सेवा कार्य, गरीब परिवारों को शादी एवं मृत्यु कार्यों के लिए नि:शुल्क बर्तन एवं टैंकर उपलब्ध कराना, समाज को प्रेरणा देने जैसे विभिन्न सेवा कार्य वन्दे मातरम् परिवार समिति द्वारा किया जा रहा है। पिछले 15 वर्षो से 6000 मरीजो को अस्पताल पहुँचाया 2200 कोरोना मरीजो को अस्पताल पहुँचाया 800 लोगो तक आक्सीजन सेवा उपलब्ध कराया। प्रदेश मे लगभग 1000 से उपर प्लाज्मा डोनेट कराया। 3 क्विंटल लकडी की नि:शुल्क व्यवस्था कुरूद शहर मे 15 वर्षों से निरंतर जारी है। 2700 परिवारो के सदस्य के निधन होने पर दाह संस्कार के लिए लकड़ी की व्यवस्था की है। 68 लावारिश लाशो को सदगति पहुँचाने अंतिम संस्कार किया गया। इसी प्रकार सम्मान कार्यकम, सांस्कृति एवं धार्मिक कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित होते आ रहा है। प्रति वर्ष कवि सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। अन्य कार्यकमो मे जल सेवा, पौधारोपण, विभिन्न खेल का आयोजन संस्था के माध्यम से संचालित है।