Uncategorized
नए आयुक्त सुश्री प्रिया गोयल ने जॉइनिंग के तुरंत बाद महापौर विजय देवांगन से की मुलाकात
महापौर और पार्षदों ने सुश्री गोयल का पुष्प गुच्छ से किया स्वागत,विकास के लिए सहयोग और नई योजनाओं पर की चर्चा
आयुक्त विनय पोयाम के ट्रांसफर के बाद, नए आयुक्त सुश्री प्रिया गोयल ने जॉइनिंग के तुरंत बाद महापौर विजय देवांगन से महापौर कक्ष में मुलाकात की। इस अवसर पर महापौर और पार्षदों ने सुश्री गोयल का पुष्प गुच्छ के साथ स्वागत किया। महापौर विजय देवांगन ने उन्हें कार्यकाल की शुभकामनाएं दीं और दीपावली के अवसर पर बधाई भी दी। सभी ने मिलकर नए आयुक्त के साथ शहर के विकास के लिए सहयोग और नई योजनाओं पर चर्चा की, जिससे शहर में सकारात्मक परिवर्तन की उम्मीद जताई गई।
इस दौरान उपायुक्त पीसी सार्वा,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,केंद्र कुमार पेंदरिया,कमलेश सोनकर,पार्षद दीपक सोनकर,सूरज गहेरवाल,लेखापाल नोरज देवांगन सहित कर्मचारी गण उपस्थित थे।