शिक्षक न केवल पाठग्रंथों के ज्ञाता होते हैं,बल्कि वास्तविक जीवन के मूल्यों के भी ज्ञाता होते हैं – रंजना साहू
उच्च संस्कारों को परिलक्षित करते हुए शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षकों से आशीर्वाद लेने पहुंची विधायक
धमतरी. शिक्षक दिवस के दिन अपने गुरु के प्रति भाव प्रकट कर उनके प्रति आदर व्यक्त करने का ऐसा पर्व है जिसे समूचे देश में मनाने की परंपरा है,देश के पहले उपराष्ट्रपति महान शिक्षाविद भारत रत्न डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी को समर्पित इस दिन की अपनी विशेष महत्ता है,इसी पर्व पर धमतरी विधायक रंजना साहू ने गुरु शिष्य की परंपरा का अनुसरण करते हुए अपने गुरुजन शासकीय महाविद्यालय के सेवानिवृत प्राचार्य डॉ अनंत दीक्षित सर जी, गर्ल्स स्कूल के सेवानिवृत प्राचार्य एच एल सिन्हा सर जी एवं महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्रीमती चंद्रिका साहू जी से उनके निवास पहुंच भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया,अपने गुरुजनों का कुशलक्षेम जानकर विभिन्न विषयों में गुरुजनों से विधायक ने मार्गदर्शन लिए। विधायक ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते हैं, जोकि ज्ञानदीप से विद्यार्थियों का जीवन प्रकाशित करता है, यह दिन हमारे शिक्षकों को समर्पित है, उन गुरुओं को जिन्होंने हमें ज्ञान, समझ और आत्म-समर्पण की सीख दिए,शिक्षक न केवल पाठग्रंथों के ज्ञाता होते हैं,बल्कि वास्तविक जीवन के मूल्यों के भी ज्ञाता होते हैं। शिक्षक वो मार्गदर्शक होते हैं, जो हमें सफलता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं, शिक्षक न सिर्फ पढ़ाते है, बल्कि जीवन के महत्वपूर्ण उद्देश्यों को सीखते हैं। श्रीमती साहू ने कहा कि एक कहावत है गुरु बिना जीवन अंधकार के समान होता है यह कहावत सत्य है, क्योंकि इस संसार में जीवन को सही राह दिखाने के लिए गुरु की आवश्यकता होती है, उनके बिना जीवन निराधार होता है, मैं उन सभी गुरुचरणों को वंदन करती हूं जिन्होंने मुझे सही राह दिखाकर आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किए।