रोटरी क्लब ऑफ़ धमतरी की इंफॉर्मेशन बुक का भव्य विमोचन, देशभर से जुटे रोटेरियन

धमतरी। रोटरी क्लब ऑफ़ धमतरी द्वारा आयोजित डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग असेंबली आरंभ मित्रता का एक ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बना, जब पूर्व सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा के करकमलों से क्लब की इंफॉर्मेशन बुक का विमोचन किया गया। यह पुस्तिका रोटरी क्लब के चार्टर मेंबर्स मदन मोहन खंडेलवाल, बी. एल. जैन, विपिन पटेल और वरिष्ठ आर. के. साहू की मेहनत और समर्पण का परिणाम है।इसे साकार रूप प्रदान करने में अध्यक्ष अजीत खंडेलवाल व उनकी टीम पायल पूनम पिंकी संदीप अभिषेक साकेत अर्पित का सहयोग सराहनीय रहा। इस भव्य आयोजन की मेज़बानी रोटरी क्लब भिलाई ग्रेटर ने की, और इसके चेयरमैन मयंक रोज़िंदर के कुशल नेतृत्व में यह कार्यक्रम अत्यंत सफल और सुव्यवस्थित रहा।कार्यक्रम की शुरुआत धमतरी की बेटी रक्षिता जैन की सजीव गणेश वंदना और उनके बॉलीवुड डांस परफॉर्मेंस से हुई। इसके बाद शार्क टैंक फेम ईशा जावर ने अपनी संघर्ष गाथा साझा कर उपस्थितजनों को गहराई से प्रभावित किया।डिस्ट्रिक्ट गवर्नर 3261 अमित जायसवाल ने कहा,रोटरी एक सेवा का संगठित प्रयास है, जो समाज को सकारात्मक दिशा देने में सक्षम है. उन्होंने सभी क्लबों को मिलकर कार्य करने की प्रेरणा दी।मुख्य अतिथि विवेक तन्खा ने कहा, रोटरी जैसे मंचों से जुड़कर युवा नेतृत्व और सेवा भावना को नए आयाम दे सकते हैं। यह मंच सामाजिक परिवर्तन की असली प्रयोगशाला है।कमल सांगवी ने नेतृत्व और मैनेजमेंट स्किल्स को रोटरी के कार्यों से जोड़ा और कहा, रोटरी मंच युवाओं को नेतृत्व की असली पाठशाला प्रदान करता है।मोहन पलेशा ने रोटरी के वैश्विक दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए कहा, रोटरी एक ऐसी सोच है जो सीमाओं से परे जाकर सेवा करती है।उल्लास कुलाटकर ने तकनीक और रोटरी के समन्वय पर बात की, वहीं अनिल अग्रवाल ने सामाजिक सरोकारों से जुड़ने के महत्व को रेखांकित किया।अन्य वक्ताओं में बासुदेव गोलियान, जे. पी. काबरा, देवशीष मिश्रा, राजीव शर्मा, संदीप नारंग आदि ने अपने अनुभव साझा किए और युवाओं को रोटरी से जुड़ने की प्रेरणा दी।सभी ने नेतृत्व, सामाजिक सरोकार, तकनीक और सेवा के समन्वय पर अपने विचार प्रस्तुत किए।धमतरी रोटरी क्लब से भी बड़ी संख्या में प्रमुख सदस्यों की भागीदारी रही, जिनमें शामिल थे दिलीप मेहता, नंदन दोशी, सलज अग्रवाल, अजीत खंडेलवाल, मनीष मित्तल, डॉ. सुमित गुप्ता, ऋषि लुनावत, सतेंद्र शर्मा, राकेश जांवर, सुभाष गोयल, आशीष गोयल, पल्लवी जैसवाल, पायल गोयल और अराधना गुप्ता।इन सभी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन को और अधिक गौरवमयी बनाया।यह आयोजन न केवल रोटरी क्लब ऑफ़ धमतरी के लिए गर्व का क्षण था.



