एसपी प्रशांत ठाकुर ने कोतवाली के लंबितों मामलों पर प्रभारी सहित विवेचकों को लगाई फटकार, जुआ, सट्टा, अवैध शराब पर कार्यवाही के दिये सख्त निर्देश
एसपी ने किया सिटी कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण, दिये आवश्यक निर्देश
धमतरी पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने सिटी कोतवाली थाने का औचक वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने थाने में दर्ज विभिन्न गंभीर अपराधों की जानकारी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रणाली वैद्य से पेंडिंग अपराधों, शिकायत, मर्ग एवं लंबित अपराधों की पेंडिंग सूची का अवलोकन कर थाना प्रभारी सहित विवेचना अधिकारियों को फटकार लगाई एवं लंबितों के निराकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देकर त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गए। गंभीर अपराधों के जांच निर्धारित समयावधि पर करने के भी निर्देश दिया गया। साथ ही थाने में उपस्थित आवश्यक विहित पंजीयों की सूचीवार प्रत्येक रजिस्टर रोजनामचा, केस डायरी, प्रथम सूचना पत्र, अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध पुस्तिका, हिस्ट्री शीट रजिस्टर, निगरानी रजिस्टर, जब्ती रजिस्टर, फरारी रजिस्टर, कैसबुक, गिरफ्तारी रजिस्टर, लेजर बुक, तैनाती रजिस्टर, गोला बारूद रजिस्टर, बंदूक लाइसेंस रजिस्टर, आबकारी रजिस्टर, कोटवारी रजिस्टर, मार्ग, पेंशन , आवास, गुम मवेशी, पत्र व्यवहार, निरीक्षण पुस्तिका, कर्तव्य पंजी,जैसे विभिन्न रजिस्टर को बारीकी से देखकर कमियों को पूरा करने संबंधित को निर्देश दिया गया। थाने के मालखाना में जाकर जप्त सामग्री का बारीकी से निरीक्षण कर, रखरखाव पर विशेष ध्यान रखने हिदायत दिया गया साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय ने थाने के कंप्यूटर कक्ष, मालखाना, पुरुष हवालात, महिला हवालात व थाना परिसर का निरीक्षण किये उन्होंने थाना परिसर में साफ- सफाई का भी अवलोकन किये। थाने में सभी विवेचकों की क्लास लेकर लंबित मामलों के त्वरित निराकरण करने के सख्त निर्देश दिये गए। साथ ही केस डायरी को प्रत्येक विवेचकों को अध्यन करने तथा अपराध नियंत्रण के लिए पुलिस टीम को सतर्क रहकर मुस्तैदी से कार्य करने का निर्देश भी दिया गया। थाना के अपराधों के ग्राफ को भी देखा गया, न्यायालय से जुड़े मामलों के त्वरित निष्पादन करने, महिला एवं बालक बालिकाओं से संबंधित तथा हत्या और अन्य मामलों में शीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीओपी केके वाजपेयी, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक प्रणाली वैद्य, स्टेनो अखिलेश शुक्ला, (रीडर), सउनि दिनेश चंदेल (स्टेनो), एवं थाना सिटी कोतवाली के समस्त अधिकारी जवान उपस्थित रहे