जनदर्शन में समस्या-शिकायतों संबंधी 54 आवेदन मिले
एकल शिक्षकीय शाला में शिक्षक व्यवस्था कराने, वन अधिकार पट्टा दिलाने, सहायता राशि प्रदाय कराने संबंधी मिले आवेदन
धमतरी. शासन की मंशानुरूप जिले के आमजनों की समस्या, मांग एवं शिकायतों के त्वरित निराकरण हेतु प्रत्येक सोमवार को कलेक्टोरेट में जनदर्शन का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में कलेक्टर श्री ऋतुराज रघुवंशी ने सोमवार को जिला मुख्यालय सहित दूर-दराज से आये ग्रामीणों की समस्या, मांग और शिकायतों संबंधी आवेदन बारी-बारी से लिये तथा आवेदनों पर गंभीरतापूर्वक विचार कर इनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
जनदर्शन में मुख्य रूप से सिंगपुर वन कालोनी बाउंड्री निर्माण कार्य की मजदूरी भुगतान कराने, राजीव गांधी किसान न्याय योजना दिलवाने, एकल शिक्षकीय शाला में शिक्षक व्यवस्था करने, गडरिया झेरिया राजिम राज समाज के द्वारा बहिष्कृत किए जाने, प्राकृतिक आपदा आकाशीय बिजली गिरने से पीड़ित को सहायता राशि प्रदान करने, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन प्रदान करने तथा वन अधिकार पट्टा दिलाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री रघुवंशी ने जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक कलेक्टोरेट में आयोजित इस जनदर्शन में कुल 54 आवेदन प्राप्त हुए।