साहू समाज ने मनाया हरेली तिहार,विधायक रंजना डीपेन्द्र साहू हुई शामिल
धमतरी.जिला साहू संघ धमतरी,तहसील शहर धमतरी एवं परिक्षेत्र साहू संघ गोकुलपुर के संयुक्त तत्वाधान मे भक्त माता कर्मा चौक गोकुलपुर वार्ड में छत्तीसगढ़ की संस्कृति, लोक परंपरा में समाहित, खेती-किसानी से जुड़ा पर्व हरेली तिहार मनाया गया l जिसमें नागर, कुदाली,रापा के साथ अन्य कृषि औजारों का पूजन -अर्चन, छत्तीसगढ़ महतारी और जय किसान का जयकारा,अन्नदाताओं के साथ क्षेत्रवासियों के लिए मंगल कामना करते हुए करते हुए बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l
इस अवसर पर जिला साहू संघ के अध्यक्ष अवनेंद्र साहू व अन्य पदाधिकारियों ने गेड़ी चढ़ाई का भी आनंद लिये l कार्यक्रम में विधायक रंजना साहू, जिला साहू संघ धमतरी पूर्व महासचिव विजय साहू,उपाध्यक्ष महेश साहू, भामाशाह कोष संयोजक डीपेंद्र साहू,तहसील उपाध्यक्ष विजय गौतम साहू,तहसील सचिव डॉ रामकुमार साहू,परिक्षेत्र अध्यक्ष नारायण साहू,उपाध्यक्ष धीरेंद्र साहू, सचिव जय साहू,गोकुलपुर वार्ड अध्यक्ष असमत साहू, उपाध्यक्ष अनिल साहू,जिला युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष पवन गजपाल,महामंत्री वीरेंद्र साहू,नीरज साहू,उपेंद्र साहू, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र साहू,संगठन सचिव मंजूषा साहू,गणेश प्रसाद साहू,गजानंद साहू ,कृष्णा साहू,सेवती,केसर,सोनम अंजली,मोनिका उमा लक्ष्मी, हुलेश्वरी समीर,रोशन,गौतम, अशोक, नामदेव, सागर, उपस्थित थे l आभार प्रदर्शन जिला साहू संघ के सचिव लीलाराम साहू ने किया.