दिल्ली पब्लिक स्कूल में अग्नि सुरक्षा ड्रिल का किया गया आयोजन
जिला कमांडेंट शोभा ठाकुर के नेतृत्व में अग्नि शमन विभाग के कर्मचारियों द्वारा अग्निशमन व सुरक्षा के विद्यार्थियों को बताये गये तरीके
हमें हर सुरक्षा उपकरण के प्रति जागरूक रहना चाहिए – निदेशक हर्ष अग्रवाल
धमतरी। दिल्ली पब्लिक स्कूल में जिला कमांडेंट शोभा ठाकुर के नेतृत्व में अग्नि शमन विभाग के कर्मचारियों द्वारा अग्निशमन व सुरक्षा के विद्यार्थियों को तरीके बताये गये। अग्नि शमन विभाग के कर्मचारियों द्वारा अग्नि सुरक्षा ड्रिल का आयोजन किया गया। छात्रों को अग्नि सुरक्षा नियम तथा आग के विभिन्न प्रकार और उन पर कैसे काबू किया जाए कैसे उस परिस्थिति को सम्भाला जाए, इसकी जानकारी दी गई।
छात्रों ने आग पर नियंत्रण पाने का व्यावहारिक अभ्यास किया, एवं शिक्षक गण, प्राचार्य और निदेशक ने कैडेटों को प्रोत्साहित करने हेतु अग्नि नियंत्रण प्रक्रिया किया। जिससे प्रोत्साहन पाककर बच्चो ने और व्यावहारिक अभ्यास किया। अग्नि शमन के कर्मचारियों द्वारा विभिन्न परिस्थितियों के दौरान उपकरण, प्रक्रिया, संपर्क नंबर तथा कई जानकारियां दी गईं।
इस अग्नि सुरक्षा ड्रिल मे मुख्य मकसद कैडेटों को जागरूक करना और उन्हें आपातकालीन स्थिति में स्थिति को नियंत्रित करने और संभालने की शिक्षा दी गई। अग्नि सुरक्षा ड्रिल के बाद कैडेटों के प्रश्नों का उत्तर अग्नि शमन के सदस्यो द्वारा दिया गया। यह ड्रिल कैडेटों को जागरूक रहने और ऐसी परिस्थित के लिए तैयार करने के लिए किया गया था जो कि सफलतापूर्वक पूरा हुआ।एवं विद्यार्थीयो ने ड्रिल के बाद अग्नि शमन के कर्मचारियों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों के उत्तर भी दिए।
अंत में प्रधानाचार्य और निदेशक हर्ष अग्रवाल ने ऐसी स्थिति के बारे में जागरूक होने के महत्व समझाया कहा कि हमें हर सुरक्षा उपकरण के प्रति जागरूक रहना चाहिए।एवं विद्यार्थियो ने ड्रिल के बाद अग्नि शमन के कर्मचारियों द्वारा पूछे गए विभिन्न प्रश्नों के उत्तर भी दिए। अंत में प्रधानाचार्य और निदेशक हर्ष अग्रवाल ने, ऐसी स्थिति के बारे में जागरूक होने के महत्व समझाया कहा कि हमें हर सुरक्षा उपकरण के प्रति जागरूक रहना चाहिए।