फ्रॉड कर रहे हैं कॉल के माध्यम से ठगी का प्रयास, चेंबर ऑफ कामर्स ने की सावधानी बरतने की अपील
धमतरी में आ रही जरूरत से ज्यादा फ्राड काल प्रत्येक दिन 25 से 30 कॉल आ रही और वो भीं उन्हे जिनके बच्चे बाहर पढने गए है सावधान रहने की जरूरत है. धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव राजा रोहरा ने चेंबर ऑफ कामर्स की ओर से सभी व्यापारियों के साथ साथ आम नागरिकों को भी सावधान रहने की अपील करती है ।अब फ्राड करने वाले ऐसे लोगो को टारगेट कर शिकार बनाने में लगे हुए है जिनके बच्चे बाहर पड़ने गए है ।
धमतरी में , आशीष दीक्षित,नरेश बजाज, सुनील साहेब, राकेश कुमार, सुनील कुमार, पवन सोनी ,अनिल रोहरा जैसे अनेक लोग है जिनके पास वाट्स ऐप कॉल के साथ साथ अब नए नए आप के माध्यम से काल आ रही है . 29 अप्रैल को दिन के 1.20 बजे तक अलग अलग व्यापारियों को फ्राड काल के संबंध में जानकारी प्राप्त हो चुकी है एक बजे तो खुद मेरे पास क्राइम ब्रांच मुंबई के नाम से काल। आया है ।
कुल मिलाकर हमारी धमतरी चेंबर ऑफ कॉमर्स की टीम सभी को सावधाधनी बरतने की अपील करती है ।