Uncategorized
सरस्वती शिशु मंदिर बगौद में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रहीं ज्योति भानू चंद्राकर
कुरूद। ग्राम बगौद में सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल द्वारा वार्षिकोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ज्योति भानु चन्द्राकर, पूर्व अध्यक्ष नगर पंचायत कुरूद एवं भाजपा जि़ला उपाध्यक्ष धमतरी उपस्थित रहे। इस अवसर पर आतिथि के रूप में सिंधु बैस पूर्व जनपद अध्यक्ष, ग्राम बगौद के सरपंच मीनाक्षी साहू, भाजपा जि़ला मंत्री त्रिलोकचंद जैन, पूर्व सरपंच घनश्याम चन्द्राकर, भाजपा पदाधिकारी भोज साहु सहित गांव के वरिष्ठ नेताओं और स्कूल परिवार के सदस्यगण सम्मिलित हुए। ज्योति चंद्राकर ने कहा कि मोदी युग में स्कूली बच्चों को प्रधानमंत्री द्वारा परीक्षा पे चर्चा के माध्यम से मार्गदर्शन करते हुए आत्मविश्वास बढ़ाने का अभिनव प्रयास केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा हो रहा है।