वार्ड वासियों की मांग पर ब्राह्मण पारा वार्ड में पार्षद राजेश पांडे के कर कमलों से हुआ बोर खनन का भूमिपूजन
धमतरी ब्राह्मण पारा वार्ड वासियों की मांग पर ब्राह्मण पारा वार्ड क्रमांक 15 में बोर का भूमि पूजन किया गया. भूमि पूजन पार्षद राजेश पांडे के कर कमलों से संपन्न हुआ. बता दें कि वार्ड के लोगों द्वारा बोर की मांग की जा रही थी. महिलाओं की मांग पर जन भावना की कद्र करते हुए पार्षद राजेश पांडे के द्वारा इस महत्वाकांक्षी कार्य को किया गया. पार्षद राजेश पांडेय ने कहा कि महापौर विजय देवांगन के मार्गदर्शन में कोई भी वार्ड में पानी की समस्या न हो इसके लिए समय समय पर अधिकार कर्मचारियों की बैठक लेकर पानी जैसी सुविधा को सुचारू रखने के निर्देश दिए जाते है. आगामी गर्मी के मौसम में पानी की समस्या न हो इसके लिए बोर की मांग पर ध्यान देते हुए ब्राह्मण पारा वार्ड में बोर का भूमि पूजन किया गया है. उन्होंने कहा कि वार्ड वासियों को जल्द पानी की सुविधा मिलने लगेगी. इस अवसर पर हेमलता कुंभकार, रेवती, मीनाक्षी कुंभकार, उर्मिला, भगवती, पुनीता, कीर्ति, कुंती, पिंकी, शकून, संगीता, सरोज, आशा, शिव कुमारी, अनीता, ममता, सुंदरिया, दिनेश कुंभकार, गणेश, दिनेश्वर, राजेश्वर, पूनम कुंभकार, टिकेश्वर, महेंद्र, मोहन, धर्मेंद्र समेत वार्डवासियों की उपस्थित रहे .