भारतीय स्टेट बैंक समूह द्वारा पेंशनर्स शिकायत निवारण शिविर का हुआ आयोजन
पेंशन प्रदायकर्ताओं को बैंकों में आ रही समस्याओं से कराया गया अवगत
धमतरी। 15 अक्टूबर को भारतीय स्टेट बैंक समूह द्वारा पेंशनर्स शिकायत निवारण शिविर पेंशनर एसोसियेशन जिला धमतरी के सभागार में आयोजित हुई जिसमें अरबन सिन्हा, क्षेत्रीय प्रबंधक कांकेर, सरोज कुमार सिंग, सहायक प्रबंधक, सी.पी.पी.सी. छ.ग. रायपुर, अजय प्रसाद, मुख्य प्रबंधक, एस.बी.आई, धमतरी, मनोज त्रिपाठी, प्रबंधक, सी.पी.पी.सी. छ.ग., लक्ष्मीकांत बेहरा, सहायक प्रबंधक, एस.बी.आई., धमतरी, पेंशनर एसोसियेशन के प्रांतीय अध्यक्ष यशवंत देवान, पेंशनर कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष होलाराम परिहा सहित सैकड़ों पेंशनर उपस्थित रहें। पेंशनरों ने चर्चा में पेंशन प्रदायकर्ता बैंकों में आ रही समस्याओं जैसे बिना पूर्व सूचना के टीडीएस कटौती जो इनकम टैक्स के दायरे में नही आने के बाद भी की जा रही है जिसका खुलकर विरोध किया गया। छत्तीसगढ़ शासन सहित रिजर्व बैंक ऑफ इण्डिया की शाखा छत्तीसगढ़ रायपुर को भी करने की बात सामने आई। बैंक अधिकारियों एवं सी.पी.पी.सी. छत्तीसगढ़ के अधिकारियों ने बैंक द्वारा पेंशनरों को दी जाने वाली सुविधाओं जैसे पेंशन लोन, यूनो एप एवं ए.टी.एम. के माध्यम से लेन-देन कर बैंक की भीड़-भाड़ से बचने का सुझाव दिया एवं आवश्यकता पडऩे पर बैंक मैनेजर से सीधे सम्पर्क करने पर छोटी-मोटी परेशानियों के तत्काल निराकरण का आस्वाशन दिया गया। बैंक के अधिकारियों ने प्रतिक के रूप में पेंशनर एसोसियेशन के अध्यक्ष, पेंशनर कल्याण संघ के अध्यक्ष एवं पारिवारिक पेंशनर श्रीमती भारती साहू, आमदी का साल, श्रीफल से सम्मान किया।