Uncategorized
कलेक्टर की त्वरित कार्यवाही से दिव्यांग श्रीमती हेमबाई साहू को मिली स्मार्ट श्वेत छड़ी
दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने अधिकारी स्वयं पहल करेंः कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी
धमतरी जिले के आमजनों की समस्याओं, मांग, शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी निरंतर प्रयास करतीं आ रहीं हैं। ऐसे ही एक आवेदन धमतरी विकासखण्ड के ग्राम रांवा की शत्-प्रतिशत दृष्टिबाधित दिव्यांग श्रीमती हेमबाई साहू ने बीते दिन जनदर्शन में प्रस्तुत किया। इस पर कलेक्टर सुश्री गांधी ने आवेदिका को तत्काल स्मार्ट श्वेत छड़ी प्रदाय करने के निर्देश समाज कल्याण विभाग को दिए। समाज कल्याण की ओर से कलेक्टर द्वारा आवेदिका को अपने हाथों श्वेत छड़ी प्रदाय किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि वे दिव्यांगजनों को लाभान्वित करने पहल करें।