सारंगपुरी में आयोजित तिजहारिन सम्मान समारोह एवं करुभात महोत्सव में शामिल हुई विधायक रंजना साहू
धमतरी। परंपरा का निर्वहन करते हुए ग्राम सारंगपुरी में गांव में आए सभी बेटियों का सम्मान करने के लिए तिजहारिन सम्मान समारोह एवं करुभात महोत्सव का आयोजन किया गया, परंपरा अनुसार विधायक रंजना साहू को तीज महोत्सव में आमंत्रण देते हुए तीजा लेने उसके निज निवास पहुंचे। बेटी धर्म निभाते हुए आमंत्रण को स्वीकार कर विधायक रंजना डीपेंद्र साहू ने करूभात महोत्सव एवं तिजहारिन सम्मान समारोह में शामिल हुई। माता बहनों के साथ विधायक रंजना साहू करूभात खाई और सभी की खुशियों में शामिल होते हुए पारंपरिक गीतों में झूमते नजर आई।
इस करुभात महोत्सव में जानकी बालिका मानस मंडली सोनेवरा का मानस गान का आयोजन किया गया और बुजुर्ग महिलाओं का सम्मान, तीजहारिन बहनों का परिचय सम्मेलन करते हुए तीजा आएं समस्त माता बहनों का श्रीफल के माध्यम से सम्मान किया गया। तीजहारिन सम्मान समारोह एवं करुभात महोत्सव में ग्रामवासियों के परम्परा अनुसार अपनी बेटी विधायक रंजना साहू को भेंट दिया गया। करुभात महोत्सव में जिला पंचायत अध्यक्ष कांती सोनवानी, जिला पंचायत सदस्य कविता बाबर, कुलेश्वर साहू नीलू रजक, रामकुमार यादव, जोहतराम नेताम, खोवारामसाहू, धन्नू जांगड़े आदि उपस्थित रहे।