धमतरी के राजा श्री गणेश की प्रतिमा करीब 3 टन वजनी, 15 फीट है ऊंची
1.25 लाख की लागत से थनौद में बनी आकर्षक प्रतिमा, 15 वर्ष से की जा रही स्थापना
धमतरी। गणेशोत्सव की शुरूआत 19 सितंबर से होगी। इसके पहले जिलेभर में गणेश उत्सव समिति के युवाओं द्वारा जगह-जगह आकर्षक और भव्य पंडाल सजाने में जुटे है। शास्त्री चौक गणेशोत्सव समिति ने भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा धमतरी का राजा बैठाते हुए 15 साल पूरे कर लिए हैं। इस साल मूर्ति बनाने में ऊंचाई का सीमा नहीं है, इसलिए समिति 15 फीट ऊंची श्रीगणेश की आकर्षक प्रतिमा बनवा रही है। शास्त्री चौक गणेशोत्सव समिति के अध्यक्ष सचिन शर्मा ने बताया कि यह आकर्षक प्रतिमा दुर्ग स्थित थनौद में छत्तीसगढ़ माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष बालम चक्रधारी स्वयं बना रहे है। धमतरी का राजा भगवान श्रीगणेश की प्रतिमा इस साल गुरूद्वारा गली पर अमर टॉकीज के खाली जमीन पर बैठेगी। करीब 80 फीट एरिया में आकर्षक पंडाल बनवाया जा रहा है। धमतरी के कारीगर रायपुर से रंग-बिरंगे लाइट लाकर पंडाल को सजाएंगे। गणेश जी की प्रतिमा करीब 3 टन वजनी है। इसकी लागत 1.25 लाख रुपए है। मूर्ति थनौद से 17 सितंबर को लाई जाएगी। पंडाल में रखने के बाद मंच सहित पंडाल स्थल की साज-सज्जा होगी। शास्त्री चौक गणेशोत्सव समिति का गठन 15 साल पहले 2008 में हुआ। कोरोना के कारण 2 साल मूर्ति न बैठकर खर्च होने वाली राशि अनाथालय सहित जरूरत मंदों में बांटी गई थी। समिति में अब वर्तमान में कुल 20 सदस्य है। इनमें शुभम लुंकड़, आयुष लुनावत, सनी ग्वाल, अपूर्व जैन, सिद्धार्थ लुंकड़, चिराग तन्ना, पंकज ललवानी, अंशुल महावार, अंकित मिश्रा, आदित्य चौबे, आदित्य जैन, प्रिंस लुंकड़, शुभम मिन्नी, मेहुल मिन्नी, बुधादित्य तिवारी, पीयूष गांधी, प्रतीक मुंजवानी, अभिषेक अग्रवाल, भरत ज्ञानचंदानी व वतन पारख शामिल हैं। सभी सदस्य तैयारी में जुटे हैं।