Uncategorized
रामनाम की मेहंदी लगवाने रामभक्तो में दिखा उत्साह
धमतरी जैन युवा शक्ति द्वारा मेहंदी राम नाम की कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके विशेष सहयोगी समाजसेवी रामभक्त दीपक जैन रहे. आज राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर विजय गोलछा कचहरी चौक के निवास के सामने शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक सभी राम भक्तो के लिए मेहंदी राम नाम का आयोजन किया गया. जिसके तहत अपने हाथो पर राम नाम की मेहन्दी बनाने राम भक्तो में काफी उत्साह रहा.बता दे शाम से ही बच्चे महिलाये पुरुष सभी वर्ग के लोग रामनाम की मेहंदी लगवाने पहुंचे.इस दौरान जय श्री राम के जयकारे लगते रहे.