योग से मिलती है शांति, इसे जीवन शैली में करें शामिल- विधायक अजय चंद्राकार
जीवन शैली में योग को जोड़े , प्रतिदिन योग करने - रामू रोहरा
जिले में 3 लाख से ज्यादा लोगों ने किया योगाभ्यास

धमतरी। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को आज देश, प्रदेश सहित धमतरी जिले में भी पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थानीय हरदिहा साहू समाज भवन धमतरी में आयोजित किया गय। कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री और विधायक कुरूद अजय चंद्राकर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। यहां पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष नेहरू निषाद, महापौर रामू रोहरा, पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू के अलावा कलेक्टर अबिनाश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती रोमा श्रीवास्तव, डीएफओ कृष्ण जाधव के अलावा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक, समाजसेवी संस्था, छात्र-छात्राए ने सामूहिक योग किया और स्वस्थ जीवन.शैली के लिए नियमित योगाभ्यास करने का संदेश लोगों को दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री चंद्राकर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र संघ को 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने का सुझाव दिया था, जिसके परिणामस्वरूप पूरे विश्व में आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। योग के मामले में हमारा देश शुरू से ही विश्व गुरू रहा है। योग से शारीरिक एवं मानसिक शांति मिलती है। उन्होंने सभी से आव्हान करते हुए कहा कि आप सभी योग को अपनी जीवन शैली में शामिल करें और स्वस्थ रहे-मस्त रहें। इस अवसर पर विधायक श्री चंद्राकर ने हरित योग की शपथ भी उपस्थित लोगों को दिलायी। गौरतलब है कि योग:एक पृथ्वी-एक स्वास्थ्य की थीम पर आज विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर महापौर रामू रोहरा ने कहा कि स्वस्थ्य जीवन शैली का आधार योग है, योग से तन और मन दोनो स्वस्थ्य रहते है। श्री रोहरा ने उपस्थित सभी लोगों को अपनी जीवन शैली में योग को जोड़ते हुए अपने लिए प्रतिदिन योग करने और इसकी जानकारी अन्य लोगों को देने की बात कही। उन्होंने बताया कि आज जिले के स्कूल, कॉलेज, गांवों, गार्डन, सरोवर किनारे, प्रमुख एवं ऐतिहासिक स्थलों में लगभग 3 लाख से ज्यादा लोगों ने योग किया। वहीं पूर्व विधायक श्रीमती रंजना साहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संदेश का वाचन कर लोगों को योग दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर सुशीला तिवारी, राजीव सिन्हा, सरिता दोशी, एमआईसी मेम्बर विजय मोटवानी, डा भूपेन्द्र साहू, शिवा प्रधान सहित बड़ी संख्या में लोगो ने योग किया।
योग के विभिन्न आसनों, मुद्राओं का किया अभ्यास
योग दिवस पर सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम में योग प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न आसन कराया गया। इस दौरान योग प्रशिक्षकों द्वारा योग की मुद्रा और उसके स्वास्थ्यगत लाभों के बारे में जानकारी दी गई। योगाभ्यास के अंत में कपाल भाति और अनुलोम-विलोम,शीतली,भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास कर शांति पाठ किया गया। योगाभ्यास कार्यक्रम के दौरान यहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया था। जहां बीपी, शुगर जांच के साथ दवा वितरण किया गया। आयुष विभाग द्वारा इस मौके पर स्वास्थ्य लाभ हेतु आयुर्वेदिक काढ़ा का वितरण भी किया गया।
जिले के सभी विकासखंडों और गांवों में उत्साह के साथ मनाया गया योग दिवस
11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन विकासखंडों में भी किया गया, जिसके क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, अधिकारी-कर्मचारियों, गणमान्य नागरिक, सामाजिक संस्थाए, विद्यार्थी सहित अन्य वर्ग के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। यह आयोजन धमतरी विकासखंड में गंगरेल, नगरी में कर्णेश्वर मंदिर परिसर, मगरलोड में बूटीगढ़ और कुरूद के नगर पंचायत मंगल भवन में किया गया। वहीं जिले की विभिन्न ग्राम पंचायतों में योग दिवस के अवसर पर ग्रामीणों द्वारा योगाभ्यास किया गया।

