कैचमेंट एरिया में बारिश से गंगरेल बांध में हो रही 3358 क्यूसेक पानी की आवक
बारिश से डिस्चार्ज हुआ कम, छोड़ा जा रहा 1650 क्यूसेक पानी
बांध में है कुल 19.300 टीएमसी पानी, उपयोगी पानी है मात्र 14.229 टीएमसी
धमतरी। गंगरेल बांध के कैंचमेंट एरिया में विगत कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है। जिससे बांध में पानी की आवक हो रही है। हालांकि आवक कम है लेकिन आवक से बांध की स्थिति में कुछ हद तक सुधार हो रहा है। मिली जानकारी के अनुसार गंगरेल बांध की जलसंग्रहण क्षमता 32.150 टीएमसी है। बांध में वर्तमान में 19.300 टीएमसी पानी है। जिसमें उपयोगी पानी मात्र 14.299 टीएमसी है। बांध के कैंचमेंट एरिया मे ंबारिश से सुबह 11 बजे की स्थिति में 3358 क्यूसेक पानी की आवक प्रतिसेंकड हो रही है। वहीं बांध से 1650 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जिसमें 1250 क्यूसेक पानी नदी में व 400 क्यूसेक पानी एचआर केनाल में छोड़ा जा रहा है। बांध की लेवल 346.59 मीटर है। बता दे कि गंगरेल बांध का प्रदेश का दूसरे सबसे बड़ा बांध है। महानदी परियोजना के तहत बांध का निर्माण किया गया जिसका बहुउद्देशीय उपयोग है। बांध से सिंचाई, मत्स्याखेट, पर्यटन, बिजली उत्पादन, बीएसपी प्लांट को सप्लाई व पेयजल शामिल है।
सुबह से हो रही बारिश से तापमान में आई गिरावट
आज सुबह से धमतरी में बारिश शुरु हुआ हो जो कि लगभग 3 घंटे चला इसके पश्चात बूंदाबांदी होती रही है। बारिश से मौसम में नमी व तापमान में गिरावट आई। वहीं शहर के कुछ निचले क्षेत्रो में बारिश से जल भराव समस्या भी उत्पन्न हुई। जिसके चलते लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा। बारिश के चलते शहर के गड्ढे युक्त सड़को में पानी भरा रहा जिससे आवागमन में परेशानियां हुई।