महापौर,पार्षद व वार्ड के वरिष्ठ जनों के हाथों सदर दक्षिण वार्ड में हुआ सामुदायिक भवन का लोकार्पण
लोकार्पण के बाद वार्डवासियों को कार्यक्रम के लिए मिल जाएगा सर्वसुविधायुक्त भवन-विजय देवांगन
धमतरी-सदर दक्षिण वार्ड मे सामुदायिक भवन का लोकार्पण विधि विधान से पूजा पाठ कर मुख्य अतिथि महापौर विजय देवांगन,एमआईसी सदस्य एवं वार्ड पार्षद केंद्र कुमार पेंदरिया,एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,पार्षद नीलू पवार,कांग्रेस शहर ब्लाक अध्यक्ष आकाश गोलछा,पूर्व एल्डरमेन सूर्या राव पवार,आशुतोष खरे एवं वार्ड के वरिष्ठ जनों के हाथों सम्पन्न हुआ।सामुदायिक भवन का लोकार्पण होने पर वार्डवासियों ने महापौर विजय देवांगन,वार्ड पार्षद केंद्र कुमार पेंदरिया एवं पूरे नगर निगम का धन्यवाद कर आभार व्यक्त किया है। महापौर विजय देवांगन ने कहा की सदर दक्षिण वार्ड मे सामुदायिक भवन लोकार्पण के बाद वार्डवासियों सहित आस-पास के लोग अपने मांगलिक कार्यक्रम करने और अन्य कार्यक्रमों के लिए काफी सुविधा प्रदान होगी। एक ओर जहां सार्वजनिक भवन के अभाव होने से निजी संचालकों द्वारा हजारो रुपए का किराया वसूला जाता है। इस भवन के लोकार्पण से लोगों को सुविधा मिलेगी आसपास के लोग इसका उपयोग विभिन्न सांस्कृतिक सामाजिक कार्यक्रमों के रूप में भी कर सकते है।इस दौरान द्वारका ध्रुव,गप्पु पवार,महावीर पेन्दरिया,भुवन यादव,केशव भुवानी,मदन निर्मलकर,रामु नामदेव,दीलीप पेंन्दरिया,केशव यादव,संजय कौशिक,दुर्गा,सुखबती यादप,
कमला,बिन्दा निषाद,रोहनी सिन्हा,कुमारी कौशिक,दीपेश गजेन्द्र,मुन्ना यादव,महेश कौशिक
मुकेश कौशिक,सालिक पेंदरिया, रामू धुव्र,विरेंद्र ढीमर,मनीष यादव सहित वार्डवासी अधिक संख्या में उपस्थित थे।