देवशयनी एकादशी पर श्याम खाटू के भजनों से गुलजार होगा राधाकृष्ण भवन
धमतरी। देवशयनी एकादशी होने के बाद आने वाले 4 माह में विवाह के मुहूर्त बंद हो जाएंगे शास्त्रों में कहा जाता है कि सभी देव- देवताओं शयन में जाकर सुषुप्त अवस्था में चले जाते हैं दूसरे अर्थों में इसे चतुर्मास भी कहा जाता है जो भक्ति के लिए होता है देवशयनी एकादशी पर शहर की समाजसेवी पंडित राजेश शर्मा द्वारा हारे का सहारा श्याम बाबा खाटू वाले की दरबार सजाकर राधा कृष्ण भवन में विशाल भक्ति में भजन रात्रि का आयोजन किया गया है जिसमें सैकड़ों लोग शामिल होकर भक्ति के रस मे डूब जाएंगे आयोजन समिति द्वारा वृहद रूप से तैयारी भी की गई है गौरतलब है कि उक्त आयोजन से पूर्व बाबा के भोग के रूप में श्याम रसोई भी भक्तजनों के लिए प्रसाद के रूप में प्रस्तुत रहेगी जिसका धर्म लाभ लेने की अपील पंडित राजेश शर्मा ने श्याम बाबा के सभी प्रेमी भक्तों से की है।
धर्म प्रेमी समाजसेवी पंडित राजेश शर्मा आयोजन का बने माध्यम
उल्लेखनीय है कि कुछ माह पूर्व रायपुर रोड पर श्याम भक्तों ने भव्य खाटू श्याम जी का मंदिर निर्माण करवाया है। जिसमें भक्तों की गहरी आस्था है। विश्व सहित जिले भर में खाटू श्याम के अनेक भक्त है। देवशयनी एकादशी के अवसर पर पं. राजेश शर्मा द्वारा भजन रात्रि पर बड़ी संख्या में खाटू श्याम के शामिल होंगे। ज्ञात हो कि पं. राजेश शर्मा सेवाभावी व धार्मिक कार्यो को लगातार अंजाम दे रहे है। इसी कड़ी में बाबा खाटू श्याम की भजन रात्रि का आयोजन उनके खाते में एक और बड़ी उपलब्धि होगी।