हिंदुत्व के सेवा से प्रभावित होकर लगभग 10 हजार युवाओं ने दो महीनो में ली विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की सदस्यता
आने वाले एक वर्ष में लगभग एक लाख सदस्य बनाने की योजना तैयार
धमतरी। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी द्वारा लगातार जिले भर में हिंदुत्व की सेवा का कार्य निरंतर जारी है जिससे शहर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में संगठन के कार्यों का विशेष प्रभाव पड़ा है संगठन के हिंदुत्व सेवा से प्रभावित होकर जोश और उत्साह के साथ युवक, युवतियों का रुझान विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की तरफ हो रहा है।कार्यक्रम संचालक मोहन साहू के मार्गदर्शन पर जिला कार्य अध्यक्ष दीपक सिंह ठाकुर प्रत्येक बैठक में युवाओं को सनातन की शक्ति के विषय मे बताया की शनि शिंगणापुर में कभी चोरी नहीं होती वहां जबकि किसी भी घर में दरवाजे नहीं है, भारत और श्रीलंका को जोडऩे वाले रामसेतु के बारे में बताया, समुद्र में डूबी द्वारका नगरी के बारे मे, ज्वाला माता से निकलती ज्वाला, मैहर में शारदा माई के द्वार खुलने के पूर्व आल्हा द्वारा की जाने वाली पूजा के बारे में ,खाटू श्याम जी, सालासर बालाजी, मेंहदी पुर बालाजी,जगन्नाथपुरी, तिरुपति बालाजी, आदि मन्दिरों में होने वाले चमत्कार और सनातन धर्म की शक्तियों से परिचय कराया भागवत पुराण में नारियल केअपने आप फटने का कारण भी समझाया, सनातन धर्म की श्रेष्ठता से परिचय करवाया, अनेक पूजन विधियां, उपाय भी बताए जिससे होने वाले फायदों को समझाया, ध्यान ,योग, साधना, सिद्धियों के विषय में भी बताया, वेदों, पुराणों, उपनिषदों, एवं धर्म ग्रन्थों की शक्तियों से भी परिचित करवाया। रोजाना जिले के पदाधिकारी के साथ खंड, प्रखंड के पदाधिकारी गांव गांव संगठन विस्तार का कार्य कर रहे हैं। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से स्वत: ही लोग स्वयं से ही बजरंग दल का गठन करने हेतु संगठन से संपर्क कर रहे हैं जिससे प्रत्येक गांव में 100, 200 की संख्या रोजाना स्वत: ही जुड़ रही है बजरंग दल द्वारा चलाए जा रहे हैं सदस्यता अभियान का सार्थक परिणाम देखने को मिला है । आज जिले के चारों प्रखंड जिसमें क्रमश: धमतरी, कुरूद,नगरी ,मगरलोड जैसे क्षेत्र में युवक , युवतियां और साथ में मात्र शक्तियां विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के साथ जुड़कर स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही है । लोगों के अंदर राष्ट्र प्रेम और धर्म प्रेम की भावना जागृत करने में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल धमतरी सफल रहा है ।
विश्व हिंदू परिषद द्वारा लोकतंत्र को मजबूत करने हेतु शत प्रतिशत मतदान करवाने का अभियान पूरे जिले भर में चलाया जा रहा है। सैकड़ो गांव में संगठन का विस्तार किया है जिसमें क्रमश: खरेंगा , देव, झिरिया, दर्री नवागांव, दरगाहन, धमतरी, मकेश्वर वार्ड, साल्हेवार पारा हटकेश्वर वार्ड, मुजगहन, पोटियाडीह, थुआ नवागांव, पचपेड़ी जोरातराई आवरी धूमा कठौली, बेलरगांव , बिरगुड़ी, नगरी, सिंगपुर, पठार, मेघा जैसे सैकड़ो गांव में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल ने गठन कर सदस्यता विस्तार का कार्य किया, जिसमे लगभग 10,000 की संख्या में युवक युवतियां एवं मातृ शक्तियों ने विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के प्रति अपनीभावना और प्रतिबद्धता जताई। समाज सेवी मोहन साहू के मार्गदर्शन में जिला पदाधिकारी अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, कार्याध्यक्ष दीपक ठाकुर , जिला मंत्री रामचंद देवांगन, जिला सह संयोजक डाकेश्वर साहू के द्वारा लगातार योजनाबद्ध तरीके से संगठन विस्तार का कार्य किया जा रहा है जिसमे आने वाले वर्षो में जिले भर में 1 लाख सक्रिय कार्यकर्ता निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। लक्ष्य पुरा करने में खण्ड, नगर, प्रखंड क्रमश: धमतरी, कुरूद नगरी मगरलोड के पदाधिकारी रवि साहू, छत्रपाल साहू, दीपक सोनी , गुहान दास मानिकपुरी, दिलीप साहू , घनेंद्र साहू, नेमचंद साहू , रजनीकांत देवांगन, करण सेन योगेंद्र साहू , चित्रेश साहू,इंद्र कुमार निखिल,गणेश सिन्हा अजय साहू ,सनत साहू , राहुल मेश्राम, पीयूष पारख, कैलाश बकतानी, देवेन्द्र ध्रुवंशी , महेंद्र ध्रुवंशी, आयुष पात्रे केसर साहू, डिकेश साहू, एकनाथ साहू , पुलकित साहू, घनानंद निषाद, बिट्टू गवलानी, मानव यादव, तोषण सिन्हा, तुषार साहू, प्रतीक सुंदरानी, प्रांजल शर्मा, सत्यम सिन्हा, गौरव गोयल के साथ सभी जिला, खण्ड, प्रखण्ड एवं ग्रामीण पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का भी भरपूर सहयोग प्राप्त हुआ है।