सावन में खुलेगा महाकाल मंदिर का अन्नक्षेत्र, हर सोमवार मिलेगा नि:शुल्क फलाहारी प्रसाद
उज्जैन के महाकाल मंदिर में नि:शुल्क अन्नक्षेत्र का संचालन कई वर्षों से किया जा रहा था। लेकिन अभी मंदिर के आसपास निर्माण कार्यों के चलते इसे बंद कर दिया गया था। श्रावण मास शुरू होने के बाद प्रति सोमवार को भक्तों के लिए फलाहारी की व्यवस्था हेतु इसे चालू किया जा रहा है। श्रावण मास के 8 सोमवार को यह व्यवस्था की जाएगी।
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति का नि:शुल्क अन्नक्षेत्र श्रावण मास में शुरू हो जाएगा। देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए समिति प्रति सोमवार को फलाहार की व्यवस्था भी करेगी। बाहर से आने वाले श्रद्धालु इस अन्नक्षेत्र में आकर ही बाबा महाकाल की प्रसादी के रूप में भोजन करना पंसद करते हैं। यहां पर प्रतिदिन शुद्ध घी से निर्मित भोजन श्रद्धालुओं को कराया जाता है। मंदिर समिति के नि:शुल्क अन्नक्षेत्र में प्रतिदिन औसत 1200 श्रद्धालु भोजन प्रसाद ग्रहण करते हैं। पर्व-त्योहारों पर इसकी संख्या 1500 से 2000 तक पहुंच जाती है। अन्नक्षेत्र में भोजन के लिए श्रद्धालुओं को मंदिर परिसर में निर्गम के पास स्थित काउंटर से भोजन की फ्री पर्ची प्राप्त करना होती है। इस पर्ची को देखने के बाद ही श्रद्धालु को अंदर प्रवेश दिया जाता है। इस बार श्रावण महिने की शुरूआत 4 जुलाई से हो रही है। अधिकमास होने के कारण श्रावण महिना दो महिने का रहेगा।