महिला खेल प्रतिभा को बढ़ावा देने के लिए कब्बडी स्पर्धा अच्छी पहल-ओंकार साहू
देमार में कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ समापन
मित्र मंच देमार के तत्वधान में युवा उत्सव यूथ फेस्टिवल देमार के तहत राज्य स्तरीय एक दिवसीय पुरुष एवं महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक ओंकार साहू थे. कार्यक्रम के अध्यक्षता जोन कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिनेश साहू, उपसरपंच देमार संजय साहू ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में विक्रांत शर्मा पूर्व एल्डरमेन नगर निगम धमतरी, टिकेंद्र गजेंद्र वरिष्ठ कांग्रेस नेता, संतोष सिन्हा महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, रघुवीर रामटेके सेक्टर अध्यक्ष, गोपालपुरी गोस्वामी, संतोष पटेल, पंकज चन्द्राकर, अरविंद साहू, चितेन्द्र साहू, मानिक साहू उपस्थित रहे। इस अवसर पर आयोजको ने अतिथियों का सम्मान किया समापन मैच से पहले विधिवत तरीके से अतिथियों ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर टॉस करवाया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक ओंकार साहू ने युवा मित्र मंच देमार का प्रशंसा करते हुए कहा कि अंचल में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन लगभग सभी जगहों पर हो रही है लेकिन महिला वर्ग का आयोजन विशेष महत्व रखता है इसके लिए आयोजन समिति के सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं। इस प्रतियोगिता में विजय प्राप्त करने वाले सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं दिए. आगे कहा कि आज हमारे देश की लड़कियां, पूरी दुनिया में देश का गौरव बढ़ाने का काम कर रही हैं। इसी प्रकार धमतरी क्षेत्र की प्रतिभाएं भी आगे आकर देश का नाम रोशन करें। बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलना भी जरूरी है, इससे शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास और सकारात्मक सोच में वृद्धि होती है। सकारात्मक सोच, समाज और राष्ट्र के विकास के लिए आवश्यक है। मैंने महसूस किया है कि इस क्षेत्र में अनेकों ऐसी प्रतिभाएं हैं, जिन्हें संसाधन उपलब्ध कराए जाना आवश्यक है। संसाधन उपलब्ध होते ही इन्हें आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं पाएगा। निश्चित रूप से यहां की प्रतिभाएं, देश और दुनिया में क्षेत्र की नाम रोशन करेगी। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व प्रतिभागी खिलाड़ी उपस्थित रहे।