क्षेत्र में सुख समृद्धि व खुशहाली बनी रहे-हरमीत होरा
नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष के जन्मदिन पर शुभचिंतक दे रहे बधाई
धमतरी। नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष व कांग्रेस नेता हरमीत सिंह होरा के आज जन्मदिन पर अनेक लोगों ने उन्हें बधाई दी। हाईवे चैनल से चर्चा करते हुए हरमीत होरा ने कहा कि आज मेरे जन्मदिन पर मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि क्षेत्र में विकास तेजी से होता रहे क्षेत्रवासी खुशहाल रहे सुख-समृद्धि बनी रहे। उन्होने कहा कि जन्मदिन पर मंदिर में पूजा अर्चना कर व परिवार के वरिष्ठों से आशीर्वाद लेकर दिन की शुरूवात की है। सुबह से श्री होरा को जन्मदिन की बधाई देने वालों का तांता लगा रहा। जिसमें सैकड़ों कांग्रेसी भी शामिल हुए। सोशल मीडिया के जरिये भी लोगों ने बधाई दी।
श्री होरा को जन्मदिन की बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से अनुराग मसीह, नरेश जसूजा, योगेश लाल, विक्रम बरडिया, शैलेश तिवारी, राजेश देशमुख, किशोर कुंदानी, संजय गोयल, नीरज गुप्ता, प्रमोद भैया, जयेश पीथालिया, डॉ सागर, महेंद्र होरा, राहुल बख्तानी, सुमीत अठवानी, गोलू शर्मा, वसीम कुरैशी, अंकित गोयल, पवन वाधवानी, विक्रांत शर्मा, सुमीत जैन सहित अनेकों ने बधाई दी है।