वर्तमान विधायक डा. लक्ष्मी ध्रुव पर भारी पड़ सकते है पूर्व विधायक अंबिका मरकाम
विधायक से कई कार्यकर्ताओं, मतदाताओं की नाराजगी व पूर्व विधायक को सक्रियता व जनाधार का मिल सकता है लाभ
धमतरी। धमतरी जिले में तीन विधानसभा सीटे है जिनमें सिहावा विधानसभा सीट काफी महत्वपूर्ण रहता है। उक्त सीट पर वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है। डा. लक्ष्मी ध्रुव विधायक है लेकिन आगामी चुनाव को लेकर उनकी टिकट को लेकर पूर्णत: विश्वास कार्यकर्ताओं द्वारा नहीं जताया जा रहा है। सिहावा विधानसभा में कांग्रेस से वैसे तो कई दावेदार है लेकिन इन सब के बीच वर्तमान विधायक डा. लक्ष्मी ध्रुव व पूर्व विधायक अंबिका मरकाम के नाम प्रमुखता से लिये जा रहे है। चर्चा है कि इन दोनो में से ही किसी एक को पार्टी प्रत्याशी बना सकती है। यदि वर्तमान विधायक लक्ष्मी ध्रुव की बात की जाए तो सिहावा क्षेत्र में चर्चा है कि उनसे पार्टी के ही कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी नाखुश है। अपने कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं के क्षेत्र में विकास में रुचि नहीं दिखाने व तवज्जो नहीं मिलने से कार्यकर्ता भीतर ही भीतर नाराजगी व्यक्त कर रहे है। चर्चा है कि कार्यकर्ताओं की पूछपरख व सम्मान उनके कार्यकाल में कम ही रहा। शायद इसका खामियाजा आगामी चुनाव टिकट वितरण में उन्हें हो सकता है।
इसी प्रकार पूर्व विधायक अंबिका मरकाम के संबंध में क्षेत्र में चर्चा है कि उनका पहला विधायकी कार्यकाल काफी सफल रहा। न सिर्फ मतदाता बल्कि पार्टी के कार्यकर्ता भी उनसे प्रसन्न थे। सालों से क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी की सेवा कर कार्यकर्ताओं को एकजुट कर पार्टी को मजबूती प्रदान करते रहे है। लगातार पूरे विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय है। पूर्व में विभिन्न पदों पर रहकर पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारियों का बखूबी निर्वहन करते रहे है। बताया जा रहा है कि पार्टी के भी कई कार्यकर्ता उनके कार्यप्रणाली व सक्रियता के चलते उन्हें जनप्रतिनिधि के रुप में देखना चाह रहे है। लेकिन कांग्रेस पार्टी टिकट को लेकर अपने भीतरी सर्वे जनता व कार्यकर्ताओं का मन टटोलने के बाद ही निर्णय लेगी। ऐसे में उक्त बातों पर ध्यान दिया गया तो वर्तमान विधायक पर पूर्व विधायक भारी पड़ सकते है।
भाजपा ने पहले ही श्रवण मरकाम को कर दिया प्रत्याशी घोषित, निकले प्रचार-प्रसार में आगे
बता दे कि भाजपा द्वारा पूर्व में 21 प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी है। जिनमें सिहावा विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक श्रवण मरकाम को प्रत्याशी बनाया जा चुका है। प्रत्याशी बनने के साथ ही श्री मरकाम लगातार विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर कार्यकर्ताओं व मतदाताओं से रुबरु हो रहे है। लगभग 25 दिनों से क्षेत्र में उनका चुनाव प्रचार अनवरत जारी है। ऐसे में चर्चा है कि सिहावा विधानसभा में फिलहाल भाजपा चुनावी प्रसार-प्रचार में आगे निकल चुकी है।