Uncategorized
जिला जेल में विचाराधीन बंदियों को श्री रामचन्द्र प्राण प्रतिष्ठा पर किया गया प्रसाद वितरण
धमतरी। धमतरी जेल में आज फेरडस गु्रप के तरफ़ से बंदियों के बीच राम भगवान् के प्राण प्रतिष्ठा उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज सेवी हेमराज सोनी राजेश साहू दिलीप बडज़ात्या नरेंद्र साहू अजय जैन गजानंद साहू मधु जैन, संजु बडज़ात्या, वर्षा जैन, कुसुम साहु अल्का सिंघई आदि के हाथों से मिठाई व फल सौजन्य भेंट कर जय श्री राम जय घोष किया गया। भजन कीर्तन कार्यक्रम किया गया बंदियों को संकल्प कराया कि सभी संकल्प ले हम सभी नशा मंसाहार अपराध का त्याग करने का संकल्प कराया गया। इस मौके पर मिठाई फल वितरण किया गया। नये फेरडस ग्रुप द्वारा श्री राम चन्द्र प्राण प्रतिष्ठा का प्रसाद वितरण किया गया।