बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए दौड़ेंगा धमतरी,रजिस्ट्रेशन के लिए कर सकते है क्यूआर कोड स्कैन
अब तक 150 से अधिक लोगो ने किया ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
धमतरी/ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत बेटियों के बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान के लिए जन जागरूकता बढ़ाने 5 मार्च सुबह 6 बजे इंडोर स्टेडियम से मैराथान दौड़ का आयोजन किया जा रहा 6 से 12 वर्ष बच्चों का सुबह 6:30 बजे इंडोर स्टेडियम से घड़ी चौक,12 से 18 वर्ष एवं 18 से 45 वर्ष के युवा सुबह 6:00 बजे इंडोर स्टेडियम से इंडोर स्टेडियम तक, 45 से 60 वर्ष के नागरिकों का सुबह 6 बजे इंडोर स्टेडियम से घड़ी चौक तक एवम युगल समूह मां बेटी या पिता बेटी सुबह 6:15 बजे इंडोर स्टेडियम से इंडोर स्टेडियम,दिव्यांग बच्चे,युवा एवं नागरिक समय सुबह 6: 45 बजे इंडोर स्टेडियम से इतवारी बाजार तक
मैराथान दौड़ इंडोर स्टेडियम से गौरव पथ, इतवारी बाजार ,घड़ी चौक रत्नाबंधा ,अंबेडकर चौक होते हुए इंडोर स्टेडियम में ही समापन होगा।
सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट एवं टीशर्ट भी दिया जाएगा।
कलेक्टर सुश्री नम्रता गांधी ने ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील करते हुए कहा की बालिका स्वास्थ्य, शिक्षा, सुरक्षा एवं सम्मान के साथ बालिका जन्म पर उत्सव मनाने तथा बालक/बालिका भेदभाव को दूर करने एवं समाज में बालिकाओं के प्रति सकारात्मक माहौल बनाने, बालिकाओं को शिक्षित कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने मैराथन दौड़ आयोजित की जा रही है।
मैराथान दौड़ में हिस्सा लेने क्यूआर कोड से स्कैन कर https://forms.gle/s76yk7XfPageQ37zy8
रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं