डांस प्रतियोगिता युवा वर्ग को प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करता है – कविता योगेश बाबर
बेंद्रानवागाँव में डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन
धमतरी। कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर ग्राम बेंद्रानवागांव में शहीद मिंधु कुम्हार युवा मंच के तत्वावधान में एक दिवसीय भव्य डीजे डान्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कविता योगेश बाबर सभापति वन समिति जिला पंचायत धमतरी थी.
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं पूजा अर्चना कर किया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री मति बाबर ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता के आयोजन से युवाओं को अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का अवसर मंच के माध्यम से प्राप्त होता है जिसमें आगे चलकर वो बड़े मंचों के माध्यम से अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकते हैं प्रतियोगिता में एकल नृत्य एवं सामूहिक नृत्य का प्रदर्शन प्रतिभागियों के द्वारा किया गया कार्यक्रम के इस अवसर पर उपसरपंच सहदेव नेताम राजेंद्र नेताम नरेश पाल महेश्वर ध्रुव एवं आयोजन समिति के समस्त सदस्य एवं बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे ।