पारंपरिक तरीके से वस्त्र निर्माण कर रहे कारीगरों का महिला मोर्चा ने किया सम्मान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय स्तर पर हाथकरघा उद्योग को विशिष्ट पहचान दिलाई- चंद्रकला पटेल
हाथकरघा उद्योग के माध्यम से महिलाएं एवं युवा वर्ग आत्मनिर्भर हो रहे हैं-ऋषभ देवांगन
हाथकरघा भारतीय संस्कृति की अनमोल विरासत है जो हमें हमारी परंपराओं से जोड़े रखता है-मोनिका देवांगन
धमतरी. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती शालिनी राजपूत के निर्देशन पर धमतरी जिला महिला मोर्चा द्वारा राष्ट्रीय हाथकरघा दिवस के अवसर पर मां अंगार मोती बुनकर सहकारी समिति ग्राम- अछोटा में संचालित संस्थान में कार्यरत कारीगरों का सम्मान साड़ी शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष चंद्रकला पटेल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाथकरघा उद्योग को पूरे विश्व में विशिष्ट पहचान दिलाई है। इस काम से जुड़कर लोग आत्मनिर्भर हो रहे हैं। जिला कार्यकारिणी सदस्य ऋषभ देवांगन ने कहा कि आत्म निर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने हेतु नरेन्द्र मोदी ने देश के हर वर्ग के लिए प्रयास किया है।।हाथकरघा उद्योग के माध्यम से महिलाएं एवं युवा आर्थिक रूप से सबल हो रहे हैं 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के रुप में मनाया जाना भी हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सोच से संभव हो पाया है ।
महिला मोर्चा जिला महामंत्री मोनिका देवांगन में कहा कि हथकरघा भारतीय संस्कृति की अनमोल विरासत है प्राचीन काल से ही बुनकर से बने हुए कपड़े का विशेष महत्व रहा है। पर कुछ समय पूर्व तक हाथकरघा निर्मित कपड़ों को कुछ विशेष महत्व नहीं दिया जाता था।लेकिन प्रधानमंत्री के प्रयास से इस उद्योग को बहुत बढ़ावा मिल रहा है । हमारी संस्कृति और परम्पराओं को जीवंत रखने में हाथकरघा उद्योग से जुड़े कारीगरों का महत्वपूर्ण योगदान है।ग्राम सरपंच अरूण देवांगन ने महिला मोर्चा की इस सम्मान कार्यक्रम के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस तरह के सम्मान का आयोजन लगातार होते रहने से कार्यरत लोगों का मनोबल ऊंचा होता है।अतः ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए।इस संस्थान के व्यवस्थापक अध्यक्ष दिलीप देवांगन ने हथकरघा उद्योग प्रारंभ करने के उद्देश्य एवं अपने संघर्ष के बारे में अपने उद्बोधन में विस्तार पूर्वक बताया। साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोग हथकरघा निर्मित कपड़ों का इस्तेमाल करने के लिए आग्रह किया।इस कार्यक्रम में आभार और धन्यवाद मंडल उपाध्यक्ष अनिष देवांगन ने किया। उक्त अवसर पर सत्यनारायण देवांगन बलराम देवांगन मीलू राम साहू भीम देवांगन तीरथ ध्रुव गजेंद्र देवांगन उषा मंडावी दुलारी सतनामी टुकेश्वरी देवांगन राही यादव रोहिणी सतनामी यमुना देवांगन लक्ष्मी देवांगन झामिन देवांगन रिपल सेन रिपुसूदन देवांगन का सम्मान महिला मोर्चा के द्वारा किया गया।इस अवसर महिला मोर्चा मीडिया प्रभारी संगीता जगताप रुकमणी सोनकर डाली सोनी ईश्वरी नेताम पवित्रा दीवान रूपाली ध्रुव झामीन देवांगन डॉली सोनी सरोज देवांगन रीता सोनी नोविता देवांगन द्रोपती देवांगन पूर्णिमा देवांगन चेतना देवांगन रश्मि देवांगन और बड़ी संख्या में बहनें सम्मिलित हुई।