स्वतंत्रता आंदोलन मे प्रमुख स्तंभ रहा बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव का नहर सत्याग्रह-: विजय मोटवानी
स्कूली शिक्षा पाठ्यक्रम में नहर सत्याग्रह को शामिल करने पार्षद करेंगे पहल
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की पुण्यतिथि पर भाजपा नेता विजय मोटवानी ने अर्पित किया श्रद्धासुमन
धमतरी। देश के स्वतंत्रता आंदोलन में क्षेत्र की महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने में कंडेल नहर सत्याग्रह के प्रणेता बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव महत्वपूर्ण भूमिका रही है जिनकी पुण्यतिथि पर पार्षद एवं भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता विजय मोटवानी ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को छत्तीसगढ़ की धरती पर प्रथम बार तथा दूसरे बार लाने का श्रेय बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के नहर सत्याग्रह को जाता है और यहीं से ही पूरे राष्ट्र में असहयोग आंदोलन के साथ ही सामाजिक विषमता को मिटाने के अध्याय का सूत्रपात हुआ था जिसके लिए आज की युवा पीढ़ी को ज्ञान प्रदान करने हेतु नहर सत्याग्रह को पाठ्यक्रम में समुचित स्थान प्रदान किया जाना चाहिए जिसके लिए विश्व में छत्तीसगढ़ शासन प्रशासन के जिम्मेदार लोगों से पत्र व्यवहार कर मिलेंगे।