जीवन में स्वस्थ्य रहने के लिए खेल कूद जरूरी – उमेश साहू
ग्राम मड़वापथरा में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन,सांसद प्रतिनिधि ने की कार्यक्रम की अध्यक्षता
धमतरी ग्राम मड़वापथरा में 4 दिवसीय ग्रामीण स्तरीय टेबल टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया हैं,जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने कहा कि जीवन में स्वस्थ्य रहने के लिए खेल कूद अति आवश्यक हैं। खेल-कूद से शरीर में ऊर्जा का संचार होता है जो शरीर को मजबूत बनाता हैं। आज के युवा भाइयों को पूरी ऊर्जा के साथ खेलते देख एक नई पीढ़ी की झलक देखने को मिलती हैं जो कि हमारे देश के भविष्य है। युवा वर्ग के लोग ही आगे समाज और देश का कल्याण करेंगे। इसलिए खेल कूद का आयोजन करते रहना चाहिए ताकि युवाओं की प्रतिभा निखरते रहें। और समाज में उनकी प्रतिभा का सम्मान होता रहें। खेल कूद के दौरान हार जीत लगे रहती हैं लेकिन कभी भी हार नही मानना चाहिए क्युकी जो आज हारे है वह कल अवश्य जीत हासिल करेंगे। समय एक जैसा नहीं होता जीवन में कई विपरीत से विपरीत परिस्थिति आती हैं लेकिन मनुष्य को कभी भी हार नही मानना चाहिए, और सत्य के साथ हर क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहिए जो मनुष्य सत्य के रास्ते में चलते हैं उनके साथ हमेशा सही होता हैं।खास तौर पर आज के युवा पीढ़ी को तो बिलकुल भी नकारात्मक विचार नहीं लाना चाहिए बल्कि सदैव सकारात्मक विचारों के साथ आगे बढ़ना चाहिए।अब तो खेल कूद में भाईयो के साथ बहनें भी आगे बढ़ रही हैं और कदम से कदम मिला कर चल रही हैं आगे भी बहनों की प्रतिभा को और निखारने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से युवा पीढ़ी के बीच बहनों के लिए भी कार्यक्रम होते रहेगा। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू का भाषण सुन कर कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो के मन में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ उन्होंने कहा कि हम संकल्प लेते हैं की जीवन में हर परिस्थिति में मुस्कुरा कर हार – जीत स्वीकार करेंगे। लेकिन हार कभी नहीं मानेंगे क्योंकि हार के बाद जीत होती हैं।