विधायक रंजना साहू ने पटेल समाज में हॉल निर्माण का किया भूमि पूजन
धमतरी। कोसरिया मरार पटेल समाज धमतरी राज को धमतरी विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती रंजना डीपेन्द्र साहू के द्वारा एक हॉल निर्माण के लिए 5 लाख समाज को अनुदान दिया गया हैं जिसका भूमिपूजन किया गया। विधायक ने कहा कोसरिया मरार पटेल समाज निरंतर विकास की ओर बढ़ रहा हैं समाज के वरिष्ठ व युवा मातृशक्ति सभी समाज के प्रगति के लिए जुटे हुए हैं। धमतरी राज अध्यक्ष सगुन पटेल ने कहा की समाज सदैव लोगों की भलाई के लिए कार्य करता हैं। नगर निगम नेताप्रतिपक्ष नरेंद्र रोहरा ने कहा की कोसरिया मरार पटेल समाज सदैव मेहनतकश रहा हैं समाज के लोग अब जागरूक हैंं। इस मौके पर समाज के संरक्षक बिशेषर पटेल, भूषण पटेल, अशोक पटेल, मंडल अध्यक्ष विजय साहू, कोषाध्यक्ष मनीष पटेल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चन्द्रकला पटेल, बिमला पटेल, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष दिलीप पटेल ने व आभार पूर्व अध्यक्ष नील पटेल ने किया।